Home Breaking News अवैध संबंध के शक में हत्या, पति ने देर रात पत्नी को सुलाई मौत की नींद; बच्चों ने पिता को किया पुलिस के हवाले
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

अवैध संबंध के शक में हत्या, पति ने देर रात पत्नी को सुलाई मौत की नींद; बच्चों ने पिता को किया पुलिस के हवाले

Share
Share

नई दिल्ली। दयालपुर इलाके में एक व्यक्ति ने अपने बच्चों के सामने ही चापड़ से हमला करके पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मृतका की पहचान नज्मा के रूप में हुई है। आरोपित को उसके बच्चों ने ही पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान शफीक उर्फ छोटे के रूप में हुई है, पुलिस ने इसके पास से चापड़ भी बरामद कर लिया है। पुलिस को पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी के किसी दूसरे के साथ संबंध है।

नज्मा अपने परिवार के साथ नेहरू विहार में किराये के मकान में रहती थी। परिवार में पति शफीक उर्फ छोटे के अलावा तीन बेटे आमिर, जावेद व समीर के अलावा दो बेटियां हैं। आरोपित राजमिस्त्री का काम करता है। पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपित को शक था कि उसकी पत्नी का बुलंदशहर में रहने वाले अब्बास नाम के व्यक्ति के साथ संबंध है। अक्सर इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था।

आरोपित ने कई बार अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास भी किया। शनिवार शाम को भी पति-पत्नी के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया था, रात को परिवार सोने की तैयार कर रहा था। उसी दौरान शफीक ने चापड़ से पत्नी के सिर पर हमला कर दिया। बच्चों ने आरोपित को पकड़ लिया।

गंभीर हालत में नगमा को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात 3:40 बजे पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगमा के घर में मातम पसरा हुआ है, नगमा के बच्चों का कहना है कि उन्हें जरा भी भनक नहीं थी कि उनके पिता उनकी मां की हत्या कर देंगे। दोनों के बीच विवाद होता था, लेकिन कुछ देर बाद सुलझ जाता था।

See also  दिल्ली में एक महिला और उसकी दो बेटियों ने की आत्महत्या, पड़ताल में जुटी पुलिस
Share
Related Articles