Home Breaking News पुलिस मुठभेड़ में रिटायर दरोगा के बेटे का हत्यारोपी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पुलिस मुठभेड़ में रिटायर दरोगा के बेटे का हत्यारोपी गिरफ्तार

Share
Share

गाजियाबाद। गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में भोपुरा के पास 25 अक्टूबर की रात युवक की हत्या करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान बदमाश ने एक दरोगा की सरकारी पिस्टल छीन कर भागने का प्रयास किया। पुलिस के पीछा करने पर आरोपित ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पार्किंग को लेकर विवाद में की हत्या

आपको बता दें गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र के भोपुरा-लोनी रोड पर स्थित बिहारी ढाबे के सामने 25 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे सड़क पर गाड़ी खडी करने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने जावली गांव निवासी बाडीबिल्डर अरुण उर्फ वरुण की सिर में ईटों से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी थी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

पुलिस ने की आरोपित की पहचान

इस हत्या के संबंध में मृतक अरुण के पिता और दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा ने थाना टीला मोड़ पर हत्या का मुकदमा कराया था। पुलिस की विवेचना के दौरान अरूण हत्याकांड में ईंट से प्रहार कर हत्या करने वाले अभियुक्त के रूप में चिरंजीवी शर्मा उर्फ कल्लू पंडित निवासी ग्राम राजपुर थाना टीला मोड़ का नाम प्रकाश में आया था।

आरोपित ने बताए साथियों के नाम

पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी। देर रात करीब साढ़े नौ बजे हत्या बदमाश चिरंजीव शर्मा उर्फ कल्लू को पुलिस ने करन गेट चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त चिरंजीव शर्मा ने हत्या की वारदात में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम पते बताए और घटना में प्रयुक्त की गई कार को अपनी निशादेही पर साथ में चलकर बरामद कराने की बात कही।

See also  जेवर से 70 कार्टन शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस की पिस्टल छीनकर भागा बदमाश

पुलिस टीम जब आरोपी बदमाश को साथ में लेकर हत्या में प्रयुक्त कार की बरामदगी के लिए थाना टीला मोड़ क्षेत्र के फरुखनगर हिंडन नदी पुल के पार अभियुक्त के बताए स्थान पर पहुंची तो कार बरामदगी की कार्रवाई के दौरान बदमाश चिरंजीव शर्मा ने मौके पर मौजूद उपनिरीक्षक सुभाष की सर्विस पिस्टल छीन ली और वहां से भागने की कोशिश की।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में लगी गोली

पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त चिरंजीव शर्मा के दाहिने पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...