Home Breaking News इलमा खान से सौम्या बनकर मुस्लिम युवती ने हिंदू प्रेमी संग रचाई शादी, बोली अब तीन तलाक का नहीं डर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

इलमा खान से सौम्या बनकर मुस्लिम युवती ने हिंदू प्रेमी संग रचाई शादी, बोली अब तीन तलाक का नहीं डर

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में लगातार मुस्लिम लड़कियां अपनी मर्जी से अपना धर्म बदलकर हिन्दू धर्म अपना रही है और हिदू लड़को से शादी कर रही है. क्योंकि, उनको अपने धर्म से विश्वास खत्म हो गया है. चूंकि,उनके धर्म में तीन तलाक की प्रथा अभी भी लगातार जारी है. ऐसा ही मामला बरेली से सामने आया है. जहां प्यार के खातिर एक दूसरी समुदाय की लड़की ने अपना धर्म बदल का हिदू धर्म अपना लिया और हिंदू लड़के से शादी कर ली. अब इल्मा खान ने अपना मुस्लिम धर्म त्याग दिया है और अगस्त मुनि आश्रम में धर्म परिवर्तन कर इल्मा अब सौम्या बन गई.

जहां दोस्त सोमेश से मंदिर में शादी कर ली. दरअसल, बरेली के अगस्त मुनी आश्रम के आचार्य पंडित केके शंखधार ने आज दोनों की हिंदू रीति रिवाज से शादी कराई. वहीं, बदायूं जिले की रहने वाली इल्मा सोमेश को सालों से जानती है, जिसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. इस दौरान इल्मा ने अपना नाम बदलकर सोमिया रख लिया है. ऐसे में मंदिर के पंडित आचार्य के. के. शंखधार ने युवती का शुद्विकरण कराया है.

वाराणसी में घर में घुसकर मां, बेटा-बेटी की हत्या, खून से लथपथ जमीन पर पड़े मिले शव; कमरे में हंसिया, डंडा और टूटी कुर्सी मिली

क्या है मामला?

बता दें कि, बरेली के मणिनाथ स्थित अगस्त मुनी आश्रम में इल्मा ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है. जहां उसने हिन्दू धर्म को अपना लिया है. इस दौरान उसने अपना इल्मा से बदलकर सोमिया रख लिया है. वहीं, मंदिर के पंडित आचार्य के के शंखधार ने उसका शुद्विकरण कराया. उसके बाद इल्मा उर्फ सोमिया की शादी बदायूं की रहने वाली सोमेश से कराई है.

See also  मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत

लड़के ने बताया कि शुरु से इनके घर पर आना जाना था, तभी प्यार हो गया इनको भी हिंदू धर्म बहुत अच्छा लगता है. उनकी बहन को शादी के बाद सताते थे. साथ ही ये भी आरोप है शादी के बाद हमें जान का खतरा है. इनके पड़ोस में प्रधान है, जिनसे उनको जान का खतरा बना हुआ है. साथ ही कहा कि मेरे परिवार वालों को भी जान का खतरा है.

घर पर आने जाने से हुई दोस्ती ,बाद में हो गया प्यार

मुस्लिम से हिंदू बनी लड़की ने बताया कि पहले इल्मा नाम था, अब सौम्या शर्मा नाम रखा है. चूंकि, सोमेश बचपन से हमारे घर आते थे, जिसके बाद पहले दोस्ती हुई, फिर प्यार हो गया. उसके बाद शादी हो गई. इस दौरान लड़की ने बताया कि इस्लाम धर्म में तीन तलाक होता है यह सब मुझे पसंद नहीं है. उसने कहा कि हिंदू धर्म में ही विश्वास करती है, जिसके चलते उसने हिंदू धर्म अपनाकर हिंदू लड़के से विवाह किया है.

इसके साथ ही कहा कि हिंदू धर्म में शादी करके मैं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हूं, लेकिन जान का खतरा बना हुआ है. ऐसे में तहजीबपुर के प्रधान ने धमकी दी है कि जहां पर भी मिल गए जान से मार देंगे. दोनों को हम चाहते हैं कि हमें पुलिस सुरक्षा दी जाए.

हिंदू रीति रिवाज के तहत कराई शादी- पंडित केके शंखधार

इस दौराव पंडित के.के ने कहा कि लड़की का नाम इलमा है. इसने अपनी मर्जी से सौम्या शर्मा नाम रखा है. यह दोनों बचपन से एक दूसरे को जानते हैं. जहां दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. बता दें कि, चार-पांच साल से इन लोगों में प्रेम प्रसंग चल रहा था.

See also  अपराधी के पैर में मारी गोली और हाथ से हथियार लेना भूल गए, एनकाउंटर के बाद जमकर ट्रोल हुई UP Police

एक दूसरे को बहुत चाहते हैं. यह डेढ़ दो महीने पहले अपने घर से निकल गए थे और भटक रहे थे. फिर हमारे पास आए. शपथ पत्र देकर और अपने बालिग होने के प्रमाण पत्र हमें दिखाएं, जिसके बाद उन्होंने अपनी शादी करने की इच्छा जताई. हमने हिंदू रीति रिवाज के तहत शादी कराई है. साथ ही हवन पूजा भी की है और शुद्धीकरण भी किया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...