Home Breaking News मुस्लिम पक्ष ने की ज्ञानवापी सर्वे पर मीडिया कवरेज पर रोक लगाने की मांग, जानें- पूरी डिटेल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुस्लिम पक्ष ने की ज्ञानवापी सर्वे पर मीडिया कवरेज पर रोक लगाने की मांग, जानें- पूरी डिटेल

Share
Share

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI सर्वे का आज 7वां दिन है. इस बीच अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने ज्ञानवापी के मीडिया कवरेज पर रोक लगाने की मांग के लिए जिला जज की अदालत में अपील की है. इस याचिका में कहा गया है कि कोर्ट के आदेश पर ASI सर्वे हो रहा है. सर्वे की टीम या किसी भी अधिकारी की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है. इसके बाद भी सोशल मीडिया, अखबार, चैनल लगातार खबरें चला रहे हैं.

मुस्लिम पक्ष की ओर से इन खबरों को भ्रामक बताया गया है और कहा गया है कि इससे जनमानस पर गलत प्रभाव पड़ेगा. इसलिए इस तरह के समाचारों प्रकाशित होने से प्रसारित होने से रोका जाए.

अंजुमन कमेटी की ओर से क्या कहा गया?

इससे पहले मंगलवार को कमेटी के वकील अखलाक अहमद ने खास बातचीत में बताया कि जितने भी दावे इस समय मीडिया रिपोर्ट में मंदिर को लेकर किया जा रहा है, वह कमीशन की कार्यवाही के वक्त की तस्वीरें और वीडियोज हैं. अभी हो रही ASI सर्वे कमीशन की कोई भी रिपोर्ट बाहर नहीं आ सकती, क्योंकि इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश है.

Aaj Ka Panchang, 9 August 2023: आज अधिक मास की नवमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और उपाय

अखलाक अहमद ने आगे कहा कि जितनी भी तस्वीरें बाहर आ रही हैं वह पिछली बार एडवोकेट सर्वे की कार्यवाही में ली हुई तस्वीरें हैं. उन्होंने बताया कि ASI को यह जांच करना है कि मस्जिद के नीचे आखिर है क्या? जो भी फोटो वीडियो चलाया जा रहा है वह पिछली बार वकील कमीशन की कार्यवाही के दौरान का है और उसको फिर से क्यों नए तरीके से डेवलप कर रहे हैं?

See also  इतनी ऊंचाई पर खिले ट्यूलिप से महका पिथौरागढ़, पढ़िए पूरी खबर

मस्जिद के गुंबद की तस्वीरें पिछली बार की 

वकील अखलाक अहमद ने यह भी कहा कि दिखाई जा रही मस्जिद के गुंबद की तस्वीरें भी पिछली बार की हैं. अभी हो रही ASI सर्वे की रिपोर्ट सीलबंद होकर कोर्ट में जानी है. वह बाहर आ ही नहीं सकती है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...