Home Breaking News गदर-2 दिखाई फिर शराब पिलाकर मार डाला: 10 हजार में दी साले की हत्या की सुपारी; जीजा बोला-मैंने बेइज्जती का बदला लिया
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गदर-2 दिखाई फिर शराब पिलाकर मार डाला: 10 हजार में दी साले की हत्या की सुपारी; जीजा बोला-मैंने बेइज्जती का बदला लिया

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. गदर फिल्म दिखाने के बहाने एक मर्डर की प्लानिंग की गई. पैसों के विवाद के चलते जीजा ने अपने ही साले की हत्या करा दी. हत्या की सुपारी का खुलासा करते हुए डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया की मृतक साहिल के जीजा ने अपनी सास की एक कॉलोनी बेची थी. जिसके पांच लाख रुपए साले को नहीं दे पाया था. इसको लेकर आए दिन साहिल शराब पीकर उसकी बेज्जती किया करता था.

साले के मुंह से गाली-गलौज और बेज्जती का शिकार जीजा बब्बन उससे मन ही मन खुन्नस खाता था. जीजा अपने साले को मरवाने की फिराक में था. जीजा बब्बन ने पूरी प्लानिंग के साथ साहिल के ही दोस्त शिवम को उसको मारने की सुपारी महज दस हजार रुपये में दे दी. साहिल का दोस्त शिवम उसी के साथ ठेके पर वॉलपुट्टी, पेंटिंग का काम करता था.

Aaj Ka Panchang 19 August: आज का पंचांग, जानें तिथि, ग्रह, शुभ-अशुभ मुहूर्त

मारने से पहले दोस्त को पिलाई शराब

वहीं, इस पूरे मामले पर पुलिस ने बब्बन और शिवम को गिरफ्तार कर लिया. हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया की हत्यारोपी शिवम बब्बन से पैसे लेकर 15 अगस्त को साहिल को गदर मूवी दिखाने के लिए ले गया था. दोनों ने पहले तो पूरी मूवी देखी. इसके बाद बिधनू इलाके के एक सूनसान कॉलोनी में ले जाकर उसे शराब पिलाई. फिर ईंट से कुचल कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी शिवम ने बताया की उसने एक कार से शव को मर्दनपुर इलाके में सड़क किनारे रात में ही झाड़ियों में फेंक दिया था.

See also  नोएडा: एल्विश यादव 7 वकीलों की टीम के साथ देर रात पहुंचे थाने, 3 घंटे तक चली पूछताछ

शव मिलने से इलाके में मची सनसनी

बता दें कि साहिल तत्यातोपे नगर के दरोगा चौराहे का रहने वाला था. घर में उसने बताया कि 15 अगस्त को अपने घर से दोस्त के साथ गदर मूवी देखने जा रहा है. इसके बाद देर शाम वह घर नही पहुंचा था. उसके अगले ही दिन उसके शव के मर्दानपुर इलाके में मिलने से सनसनी मच गई थी. तब परिजनों ने दोस्त पर ही हत्या का आरोप लगाया था.

जीजा और शिवम को भेजा गया जेल

बाद में पुलिस तफ्तीस जांच में दोस्त के साथ साहिल का जीजा हत्या का सूत्रधार निकला. जीजा बब्बन ने पैसों को न देने का मन बना लिया था. जिसके चलते उसने हत्या की साजिश रची ही नहीं उसको अंजाम तक भी पहुंचाया था. फिलहाल पुलिस ने साहिल के हत्यारे जीजा के साथ साहिल के दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों हत्यारों पर आगे की कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...