Home Breaking News ‘मेरा डेब्यू तुमसे भी खराब था’, जब महेन्द्र सिंह धोनी ने निराश शुभमन गिल की हौंसला-अफजाई की
Breaking Newsखेल

‘मेरा डेब्यू तुमसे भी खराब था’, जब महेन्द्र सिंह धोनी ने निराश शुभमन गिल की हौंसला-अफजाई की

Share
Share

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने वनडे मैच के डेब्यू का एक किस्सा सुनाया है, जिससे साबित होता है कि कैसे जब टीम में एमएस धौनी थे तो किसी भी युवा खिलाड़ी का मनोबल गिरने नहीं देते थे।

गिल ने किया था 2019 में ODI डेब्यू

2019 में शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया। उस मैच में गिल केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए थे और पूरी टीम केवल 92 रन ही बना पाई थी जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने केवल 14.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। उस मैच में 9 रन बनाने वाले गिल अपने प्रदर्शन से काफी निराश थे, तब धौनी ने जाकर उनका हौसला बढ़ाया था।

एमएस धौनी ने बढ़ाया हौसला

एक टीवी शो के दौरान शुभमन गिल ने उस दिन को याद करते हुए कहा कि मैंने अपने डेब्यू पर 9 रन बनाए थे। मैं जल्दी आउट होक निराश था लेकिन माही भाई ने देखा मैं दुखी हूं। तब मैं 19 साल का था, उन्होंने कहां कि चिंता मत करो कम से कम तुम्हारा डेब्यू मुझसे अच्छा हुआ है, क्योंकि उनके डेब्यू पर वह बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे।

लखनऊ में 18 हजार लोगों से ठगी में केस दर्ज: इकाना में म्यूजिक नाइट की हुई थी बुकिंग; सनी लियोनी-टाइगर श्राफ का था प्रोग्राम

वह रन आउट हुए थे और उसके बाद उन्होंने वहां बैठकर कई जोक सुनाए जिससे मैं काफी पॉजिटिव महसूस करने लगा। मेरे जैसा कोई नया उनसे इस तरह की उम्मीद नहीं कर सकता था।

See also  रिया सुप्रीम कोर्ट पहुंची, कहा- साबित हुए बिना ही मीडिया मुझे सुशांत की मौत का दोषी बता रही

वर्तमान में शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उनके वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 12 वनडे मैचों में 579 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतकीय पारी खेली है।

न्यूजीलैंड दौरे पर है अच्छा मौका

टीम इंडिया फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां वह 3 टी20 और 3 वनडे मैच की सीरीज खेलेंगे। सीनियर खिलाड़ी की अनुपस्थिति में शुभमन गिल के पास बेहतरीन मौका है कि वह खुद को साबित करें, क्योंकि अगले साल ही वनडे का वर्ल्ड कप है और इसके लिए अभी से टीम में जगह बनाने की दौड़ शुरू हो गई है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...