Home Breaking News अखिलेश को बर्बाद करना ही मेरा लक्ष्य: पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

अखिलेश को बर्बाद करना ही मेरा लक्ष्य: पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला

Share
Share

लखनऊ। सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से प्रवर्तन निदेशालय से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले राजेश्वर सिंह को भाजपा ने मैदान में उतारा तो उनके समर्थन में पूर्व सपा मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला भी आ गए, जो इस क्षेत्र के मजबूत नेता थे. भाजपा में शामिल हुए शुक्ला ने राजेश्वर सिंह को अपना दामाद देने का वादा किया और स्वाति सिंह की तरह उन्हें विधानसभा जिताया। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को तबाह करने की धमकी भी दी।

सपा सरकार में मंत्री रहे शारदा प्रताप शुक्ला प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं. वह सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं और इस बार भी उसी सीट से टिकट मांग रहे थे, लेकिन अखिलेश ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इससे नाराज शुक्ला शनिवार को पार्टी मुख्यालय पहुंचे और भाजपा में शामिल हो गए। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने उन्हें सदस्यता दिलाई। उनके साथ सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह भी थे। शारदा प्रताप शुक्ल ने कहा- राजेश्वर सिंह मेरे दामाद हैं। जिस तरह स्वाति सिंह को जीतकर विधानसभा भेजा गया था, उसी तरह मैं राजेश्वर सिंह को जीत दिलाऊंगा.

उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति हमें विरासत में नहीं मिली, बल्कि हमारी मेहनत से छीनी गई. अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बर्बाद कर देंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार डॉ. राम मनोहर लोहिया से आते हैं, इसलिए वह भाजपा में शामिल हुए हैं। उनके साथ प्रस्पा के उन्नाव जिलाध्यक्ष और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सतीश कुमार शुक्ला समेत बड़ी संख्या में समर्थक भाजपा में शामिल हो गए. कार्यक्रम का संचालन ज्वाइनिंग कमेटी के सदस्य दयाशंकर सिंह ने किया।

See also  यूपी में फिल्म सिटी शुरू होने के बाद विदेशी फिल्म मेकर्स भी करेंगे रूख
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...