जेवर। कोतवाली क्षेत्र के गांव लौदोना में गत सोमवार को गन्ने के खेत में मिले इब्राहिमपुर के रहने वाले कर्मवीर के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है। कर्मवीर की हत्या के आरोपित उदयवीर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट का टुकड़ा व खून में सने कपड़े बरामद किए हैं।
शराब के नशे में झगड़ा होने पर आरोपित ने ईंट से वार कर कर्मवीर की हत्या की थी। पुलिस ने पीड़ित भाई दलवीर की शिकायत पर शनिवार को पांच लोगों के खिलाफ साजिश रचकर हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था।
साजिश के तहत हत्या कर ईख के खेत में फेंका शव
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार को मृतक के भाई दलवीर ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया था कि उसका भाई कर्मवीर 23 सितंबर को घर से गया था। उदयवीर, सुल्तान, लाखन, विवेक, महेंद्र उर्फ कालू ने मिलकर साजिश के तहत हत्या कर शव को ईख के खेत में फेंक दिया था।
पंचांग 2 October 2023: आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, देखें राहुकाल का समय
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। रविवार को कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त बुलंदशहर के गांव छापना के रहने वाले उदयवीर को जहांगीरपुर के समीप जट्टारी रोड से गिरफ्तार किया गया है।
एक आरोपी के गिरफ्तार होने पर साथी गिरफ्तार
आरोपित की की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट का टुकड़ा व घटना के समय पहने हुए खून से सने कपड़े बरामद किये है। पुलिस ने बताया कि 23 सितंबर को मृतक कर्मवीर व अभियुक्त उदयवीर दोस्त थे। उन्होंने 23 सितंबर को जहांगीरपुर स्थित जादौन ढाबा पर शराब पी और खाना खाया था।