Home Breaking News दिल्ली पहुंचे UP के मंत्री को नड्डा की नसीहत:नाराज दिनेश खटीक की शिकायत सुनी, लेकिन कहा- पार्टी फोरम पर रखें अपनी बात
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

दिल्ली पहुंचे UP के मंत्री को नड्डा की नसीहत:नाराज दिनेश खटीक की शिकायत सुनी, लेकिन कहा- पार्टी फोरम पर रखें अपनी बात

Share
Share

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के योगी सरकार (UP Yogi Adityanath) में राज्यमंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) ने बगावत कर दी थी. दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) ने मामले को दलित अनदेखी से जोड़ा था, लेकिन इस्तीफा देने के तरीकों के साथ मीडिया में छा गए थे. जिसके बाद वो लखनऊ से दिल्ली पहुंचे तो बुधवार की रात उनकी मुलाकात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) से हुई. जेपी नड्डा ने दिनेश खटीक की समस्याएं तो सुनी ही, साथ ही उन्हें नसीहत भी दी है कि वो ऐसे किसी भी मुद्दे को पार्टी फोरम में ही उठाएं. दोनों की मुलाकात के दौरान पश्चिमी यूपी के सह-संगठन मंत्री कर्मवीर भी मौजूद रहे. इस मुलाकात में उत्तर प्रदेश के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हुई.

सूत्रों की मानें तो जेपी नड्डा ने दिनेश खटीक की बातें सुनीं और उन्हें समस्याओं के निराकरण का आश्वासन भी दिया है. इसके साथ दिनेश खटीक को बीजेपी अध्यक्ष की ओर से नसीहत भी मिली है कि वो सरकार और पार्टी के मसले को पार्टी फोरम में ही उठाएं.

दिनेश खटीक ने अमित शाह को भेजा था इस्तीफा

बता दें कि योगी सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने बुधवार को अपना इस्तीफा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजा था. इस इस्तीफे में दिनेश खटीक ने अधिकारियों पर तवज्जो न देने और दलितों को उचित मान-सम्मान न मिलने का आरोप लगाया था. ऐसी जानकारी है कि दिनेश खटीक ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजभवन को भी भेज दिया था.

See also  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शीघ्र कराएं पंजीकरण बेटी की फ्री होगी शादी, देर होने पर पछताएंगे
Share
Related Articles