Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में बीच सड़क नाग देवता ने बैठकर रोक दिया ट्रैफिक
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में बीच सड़क नाग देवता ने बैठकर रोक दिया ट्रैफिक

Share
Share

उत्तर प्रदेश के आधुनिक शहर ग्रेटर नोएडा में एक नाग देवता बीच सड़क पर आकर विराजमान हो गए और ग्रेटर नोएडा के यातायात को रोक दिया। काफी देर तक नागदेवता सड़क के बीचोबीच बैठे रहे, जिस कारण ग्रेटर नोएडा का ट्रैफिक काफी देर तक थमा रहा। नाग देवता के जाने के बाद ही ट्रैफिक सामान्य हो सकी। नाग देवता द्वारा सड़क रोके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के एलजी गोलचक्कर से डेल्टा सेकटर की ओर जाने वाले रास्ते का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नाग बीच सड़क पर कुंडली मारकर बैठा है और सड़क के दोनों ओर वाहन चालक खड़े हुए हैं। नाग के बीच सड़क पर आकर बैठ जाने के कारण कोई भी व्यक्ति आगे जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका, जिस कारण सड़क पर वाहनों की लाइन लग गई।

इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक नाग के सड़क पर आने से यातायात रुक गया। सड़क के बीचों बीच काफी समय तक अपना अपना फन उठाये तथा कुंडली मारे बैठा रहा। वायरल वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि नाग को सड़क से हटाने का प्रयास करता एक युवक हाथ में डंडा लेकर नाग को डंडे से डराकर सड़क से एक तरफ करने की कोशिश कर रहा है।

काफी देर तक नाग सड़क पर ही बैठा रहा। बाद में वह सड़क से हटा और यातायात संचालन सुचारू हो सका। जिस जगह के आसपास का यह वीडियो बताया जा रहा है वहां पर घनी झाड़ियां है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इन्हीं झाड़ियों से यह नाग बाहर निकलकर सड़क पर आ गया। आपको बता दें कि पूर्व में भी सांप व नाग आदि झाड़ियों से बाहर निकल कर आते रहे हैं।

See also  वर्ल्ड का पहला ऑडियो कैसेट टेप 1963 में बनाया था, अब दुनिया को कह गये अलविदा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...