Home Breaking News Nagaland में भारी बवाल, फायरिंग में 13 लोगों की मौत से भड़के ग्रामीण, सुरक्षाबलों की गाड़ियां फूंकी
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

Nagaland में भारी बवाल, फायरिंग में 13 लोगों की मौत से भड़के ग्रामीण, सुरक्षाबलों की गाड़ियां फूंकी

Share
Share

भारत के पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में शनिवार शाम को फायरिंग की हैरतअंगेज घटना हुई है. इस फायरिंग में अबतक 13 नागरिकों के मारे जाने की खबर है. मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. फायरिंग की घटना के बाद आई तस्वीरों में गाड़ियों को जलते हुए दिखाया गया है. ये घटना के नगालैंड के मोन जिले के ओटिंग की है. रिपोर्ट के अनुसार घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों में आग लगा दी.

नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियो रियो ने लोगों से शांति की अपील की है. इस मामले की जांच के लिए उन्होंने SIT का गठन कर दिया है. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि मोन के ओटिंग में में नागरिकों की हत्या की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और अत्यंत निंदनीय है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है. इस घटना की जांच उच्च स्तरीय एसआईटी करेगी और देश के कानून के अनुसार न्याय दिलाएगी, मैं सभी वर्गों से शांति की अपील करता हूं.

गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है कि नगालैंड के ओटिंग की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से काफी व्यथित हूं. जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय एसआईटी इस घटना की गहन जांच करेगी ताकि शोक संतप्त परिवारों को न्याय सुनिश्चित किया जा सके.

रिपोर्ट के अनुसार घटना मोन जिले के ओटिंग के तिरु गांव में हुई है. हमले में मारे गए लोग एक पिकअप मिनी ट्रक से वापस लौट रहे थे. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि घटना कल शाम 4 बजे की है. जब काफी देर के बाद भी ये लोग घर वापस नहीं लौटे तो गांव के वॉलंटियर्स इन्हें खोजने के लिए निकले. तभी इन्हें इनकी डेड बॉडीज मिली. इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. गुस्साए ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों में आग लगा दी.

See also  सरफराज खान ने स्पिन पर कैसे महारत हासिल की? नेट्स पर रोजाना 500 गेंदें खेली और 1600 किमी की कार यात्रा
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...