Home Breaking News जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची नायब तहसीलदार ने जड़ा युवती को थप्पड़, वीडियो वायरल होने से हड़कंप
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची नायब तहसीलदार ने जड़ा युवती को थप्पड़, वीडियो वायरल होने से हड़कंप

Share
Share

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक महिला अधिकारी ने एक युवती को थप्पड़ मार दिया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. दरअसल, वायरल वीडियो वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव का है. यहां आबादी की जमीन को नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी अवैध कब्जे से मुक्त कराने पहुंची थीं. उसी दौरान महिला अधिकारी और एक युवती के बीच  कहासुनी हो गई. इस पर नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी ने युवती को थप्पड़ जड़ दिया.

जानकारी के अनुसार, वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव में आबादी की जमीन पर कुछ ग्रामीण मकान बनाकर अवैध रूप से रह रहे हैं. हाईकोर्ट के आदेश पर सेवापुरी की नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी राजातालाब, मिर्जामुराद और कपसेठी के थानों की फोर्स लेकर मंगलवार को जमीन को कब्जा मुक्त कराने पहुंची थीं.

Aaj Ka Panchang, 9 August 2023: आज अधिक मास की नवमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और उपाय

युवती ने मांगी थी आदेश की कॉपी

इस दौरान सामने वाले पक्ष ने नाराजगी जताई. तभी भीड़ से निकलकर एक युवती ने महिला अधिकारी से आदेश की कॉपी मांगी. इसके बाद महिला अधिकारी और युवती में जमकर कहासुनी हुई. इसी दौरान नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी गुस्से में आ गईं. उन्होंने युवती को थप्पड़ जड़ दिया.

ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से की मामले की शिकायत

युवती को थप्पड़ मारने के बाद ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को घेरना शुरू कर दिया. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने वहां से जैसे-तैसे महिला अधिकारी को सुरक्षित निकाला. जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई रुक गई. ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से भी की है और कार्रवाई की मांग की.

See also  बलूचिस्तान में बंदूकधारियों ने फिर बरपाया कहर, 6 श्रमिकों की गोली मार कर हत्या

मामले को लेकर क्या बोलीं नायब तहसीलदार?

इस मामले में सेवापुरी की नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी ने कहा कि वह हाई कोर्ट के आदेश पर अमल करने पहुंची थीं, लेकिन मौके पर एक पक्ष के लोगों ने उन्हें धक्का दिया और हमला भी करने की कोशिश की. फिर उन्होंने अपने बचाव में हाथ उठा दिया. वायरल वीडियो में आधी बात ही है, जबकि पूरी सच्चाई कुछ और है. मेरे ऊपर हमला करने के लिए युवती और उसके परिजन गाड़ी पर भी चढ़ गए थे.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...