Home Breaking News धर्म बदलकर दूसरी शादी करने वाला नायब तहसीलदार गिरफ्तार, आशीष गुप्ता से युसूफ बन किया था निकाह
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

धर्म बदलकर दूसरी शादी करने वाला नायब तहसीलदार गिरफ्तार, आशीष गुप्ता से युसूफ बन किया था निकाह

Share
Share

यूपी के हमीरपुर जिले में मुस्लिम युवती से निकाह के बाद धर्मांतरण करने के मामले में पुलिस ने नायब तहसीलदार पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पत्नी की शिकायत के बाद नायब तहसीलदार, मस्जिद के मौलवी, मुस्लिम युवती व दो अन्य सहित चार अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. साथ ही नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता और मौलवी बाबू आढ़ती को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया. पुलिस मामले के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. नायब तहसील की पत्नी आरती गुप्ता ने बताया कि पति आशीष गुप्ता ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली. इस शादी के लिए उन्होंने धर्म परिवर्तन किया और अपना नाम मोहम्मद यूसुफ रख लिया.

मामला जिले की मौदहा कोतवाली कस्बे का है. यहां एक मस्जिद में जब एक अज्ञात शख्स को लोगों ने दो दिन से नमाज पढ़ने आते देखा तो इसकी पूछताछ शुरू हो गई. लोगों ने जब अज्ञात शख्स से जानकारी ली तो उसने अपना नाम मोहम्मद यूसुफ बताया और कानपुर का रहने वाला बताया, लेकिन जब उसने अपने आपको मौदहा तहसील का नायब तहसीलदार बताया तो लोगों के होश उड़ गए.

मस्जिद के मौलवी ने दी थी पुलिस को सूचना

मस्जिद के मौलवी ने अपने आपको किसी विवाद से बचाने के लिए इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी. आनन-फानन में जांच करने के लिए मौदहा तसीलदार पहुंचे. तहसीलदार ने मौके पर मौजूद कई लोगों के बयान दर्ज करते हुए दस्तखत कराए, जिसमें इस बात की पुष्टि की गई कि मस्जिद में नमाज अदा करने वाला शख्स कोई और नहीं मौदहा तहसील के नायाब तहसीलदार आशीष गुप्ता ही हैं. हाल के दिनों में उन्होंने एक मुस्लिम युवती रुख्सार से निकाह करने के बाद अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है.

See also  ग्रेटर नॉएडा : ऑथोर्टी की 110 वी बोर्ड बैठक

क्या है नायब तहसीलदार के धर्मांतरण का मामला?

नायब तहसीलदार की पत्नी आरती गुप्ता की मानें तो उनके पति आशीष गुप्ता के मौदहा निवासी रुख्सार नामक मुस्लिम युवती से प्रेम संबंध हो गए थे, जिसके चलते उन्होंने पिछले चार महीनों से कानपुर स्थित घर आना-जाना छोड़ दिया था. उनके दो बच्चे भी हैं. दोनों बच्चों से नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता ने कई दिनों से बात नहीं की थी.

आरती गुप्ता ने बताया कि पति आशीष गुप्ता ने चोरी-छिपे मुस्लिम युवती से कस्बे की मस्जिद में निकाह कर लिया. रुख्सार नामक युवती ने पहले उन्हें प्रेम जाल में फसांया, फिर उसने अपने पिता, मौसा और मस्जिद के मौलवी बाबू आढ़ती और चार अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उनका जबरन धर्म परिवर्तन करवा दिया और उसके साथ रहने लगी. इसी लिए वो मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए जाने लगे.

नायब तहसीलदार की पत्नी ने SP दीक्षा शर्मा से की शिकायत

आशीष गुप्ता से मोहम्मद युसूफ बने नायाब तहसीलदार की पत्नी आरती गुप्ता ने एसपी दीक्षा शर्मा से मिलकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी और आज नायाब तहसीलदार, रुख्सार के मौसा मुन्ना और मस्जिद के मौलवी बाबू आढ़ती को गिरफ्तार कर लिया है. सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.

हमीरपुर सदर कोतवाली प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार की पत्नी आरती गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता उर्फ मोहम्मद युसूफ सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...