Home Breaking News Noida: बेसमेंट में पर्दे लगाकर नमाज! इकोविलेज में हुआ हंगामा, पुलिस की पूछताछ में खुला सच
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

Noida: बेसमेंट में पर्दे लगाकर नमाज! इकोविलेज में हुआ हंगामा, पुलिस की पूछताछ में खुला सच

Share
Share

नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में एक सोसाइटी में सोमवार देर रात नेमाज को लेकर हंगामा हो गया. लोगों ने सोसाइटी में नमाज पढ़ने के लिए टेंट लगा एक जगह बनाई गई थी. जिसका कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि नमाज पढ़ने के लिए मेंटेनेंस विभाग ने बेसमेंट में जो जगह बनाई है अवैध है. इसी बात को लेकर मेंटेनेंस और सोसाइटी निवासी आमने-सामने आ गए. विवाद बढ़ने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने अवैध रूप से नमाज पढ़ने के लगाए टेंट को हटा दिया. मामला सुपरटेक इको विलेज 2 हाउसिंग सोसाइटी का है.

सुपरटेक इको विलेज 2 हाउसिंग सोसाइटी के लोगों ने कहा कि यहां पर टेंट लगाकर अस्थाई मस्जिद बना दी गई है, जिसमें रोजाना पांचों वक्त की नमाज पढ़ी जा रही है जो पूरी तरह अवैध गतिविधि है. ऐसी कोई व्यवस्था सोसाइटी के प्लान में नहीं है. इससे सोसाइटी के लोग असहज महसूस कर रहे थे. यह अस्थाई मस्जिद सोसाइटी के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट ने बनवाई है. सोसाइटी के निवासियों ने अवैध रूप से धर्म स्थल नहीं बनाने की बात मेंटेनेंस डिपार्टमेंट से कही, लेकिन उनकी शिकायत पर मेंटेनेंस विभाग ने कोई सुनवाई नहीं की. इसके चलते सोमवार रात सोसाइटी के लोग एकत्रित हुए और विरोध करने लगे, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.

बनेगा पकौड़ा बनेगी चाय, स्कूल अस्पताल भाड़ में जाए… विधानसभा में केजरीवाल ने BJP को घेरा

बिसरख थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सोसाइटी के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित लोगों ने बताया कि यहां पर टेंट लगाकर अस्थाई मस्जिद बनाई गई है. बेसमेंट में बनी इस मस्जिद का सभी लोग विरोध कर रहे हैं, जिसमें नेमाज पढ़ी जा रही है. इस मामले में जब मेंटेनेंस डिपार्टमेंट से बात की गई तो उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की. इसलिए सभी सोसाइटी के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंट को हटवा दिया.

See also  ग्रेटर नोएडा में प्लॉट पाने का एक और मौका, प्राधिकरण ने आवासीय भूखंड योजना में आवेदन की डेट 10 दिन और बढ़ाई
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...