Home Breaking News आर्टेमिस-1 मून रॉकेट को लांच करने का एक और प्रयास करेगा नासा, शनिवार को छोड़ेगा
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

आर्टेमिस-1 मून रॉकेट को लांच करने का एक और प्रयास करेगा नासा, शनिवार को छोड़ेगा

Share
Share

फ्लोरिडा। नासा ने अपने Artemis-1 मिशन के दोबारा लान्‍च करने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पिछली बार 29 अगस्‍त को इसको लान्‍च करने के दौरान इसके चार इंजन में गड़बड़ी आ गई थी, जिसके चलते इसका लान्‍च ऐन वक्‍त पर रोक दिया गया था। नासा ने तब कहा था कि इसके इंजन से आ रही जानकारी में बैड सैंसर आ रहा था जिस चलते इसके लान्‍च को रोका गया था। अब नासा ने कहा है कि तकनीकी टीम ने इसमें आई सभी खराब‍ियों को दूर कर इसकी लान्‍च को हरी झंडी दे दी है। नासा ने उम्‍मीद जताई है कि इस बार मौसम की तरफ से कोई द‍िक्‍कत इसके लान्‍च के समय नहीं आएगी। सब कुछ ठीक रहने पर नासा इसको दोपहर 2:17 मिनट पर लान्‍च करेगा।

आपको बता दें कि दो दिन पहले ही शनिवार के मौसम को लेकर भविष्‍यवाणी की गई थी कि इस दौरान मौसम केवल 40 फीसद ही मेहरबान रहेगा। लेकिन अब कहा जा रहा है कि ये 60 फीसद मेहरबान हो सकता है। ऐसे में इसके लान्‍च होने की प्रबल संभावना बनती दिखाई दे रही है। नासा के राकेट प्रोग्राम प्रोग्राम मैनेजन जान हनीकट का कहना है कि राकेट में आई खराबी को सही कर लिया गया है और अब लान्‍च के लिए ये तैयार है। वहीं मिशन के डायरेक्‍टर चाली ब्‍लैकवेल का कहना है कि हमें जितनी खराबियों के बारे में जानकारी मिली थी, वो सभी सही कर ली गइ्र हैं।

नासा ने इस बात से भी इनकार नहीं किया है कि ऐन समय पर कोई दिक्‍कत सामने नहीं आ सकती है। नासा का कहना है‍ कि यदि ऐसा कुछ हुआ तो इसको दो घंटे के बाद लान्‍च किया जा सकता है। मौसम विश्‍लेषक मैलोडी लोविन ने भी इसकी लान्‍च को काफी हद तक हरी झंडी दे दी है। हनीकट का कहना है कि पहले राकेट (Space Launch Systems) के काफी गर्म होने की वजह से ये बंद हो गए थे। इसके बाद बैड सैंसर का मैसेज आ रहा था। अब ये ठीक कर दिया गया है। इसके अलावा फ्यूल टैंक में आई गड़बड़ी को भी दुरुस्‍त कर दिया गया है।

See also  30 साल की मशहूर महिला पहलवान सारा ली का निधन
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...