Home Breaking News NASA के Juno यान ने बृहस्पति के सबसे बड़े चंद्रमा की भेजी पहली तस्वीर, दिखा अद्भुत नजारा
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

NASA के Juno यान ने बृहस्पति के सबसे बड़े चंद्रमा की भेजी पहली तस्वीर, दिखा अद्भुत नजारा

Share
Share

वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का भेजा गया अंतरिक्षयान जूनो दो दशक में पहली बार जुपिटर के सबसे बड़े मून गैनीमेड के नजदीक आया। इस यान ने गैनीमेड की बर्फीली सतह की फोटो भेजी है। जुपिटर (बृहस्पति) के गैनीमेड की भेजी गई इन दो तस्वीरों का नासा ने अध्ययन शुरू कर दिया है। ये तस्वीर गैनीमेड के विस्तार को दिखाती हैं, इसके साथ वहां बने हुए क्रेटर भी दिखाई दे रहे हैं।

सैन एंटोनियो में साउथवेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के जूनो प्रिंसिपल इनवेस्टीगेटर स्काट बोल्टन ने कहा है कि यह एक जनरेशन में गैनीमेड के पास जाने वाला पहला अंतरिक्षयान है। उन्होंने कहा कि अभी हम कोई वैज्ञानिक निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकते हैं। फोटो देखकर लगता है कि यह खगोलीय आश्चर्य है। जूनो अंतरिक्षयान आने वाले समय में अभी गैनीमेड की और फोटो भेजेगा। गैनीमेड मरकरी (बुध) से भी बड़ा है और सौरमंडल में एक मात्र ऐसा मून है, जिसके साथ खुद का मैग्नेटोस्फीयर है। गैनीमेड के माध्यम से वैज्ञानिकों को खगोलीय और पर्यावरण संबंधी जानकारी जुटाने में मदद मिलेगी।

See also  UAPA केस में शरजील इमाम को दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...