Home Breaking News Natasa Stankovic ने लिया यूटर्न, इंडिया वापस आईं एक्ट्रेस, क्या कोई खास वजह?
Breaking Newsमनोरंजन

Natasa Stankovic ने लिया यूटर्न, इंडिया वापस आईं एक्ट्रेस, क्या कोई खास वजह?

Share
Share

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने जुलाई 2024 में अपने तलाक की अनाउंसमेंट की थी. इसके बाद एक्ट्रेस अपने बेटे अगस्त्य पंड्या को लेकर अपन होमटाउन सर्बिया वापस चली गईं थी. वहीं कपल के सैपरेट पर यूजर्स ने नताशा को दोषी ठहराया गया था, लेकिन बाद में पता चला कि क्रिकेटर ही उनके अलग होने का कारण थे. वहीं हार्दिक संग तलाक की अनाउंसमेंट के डेढ़ महीने बाद नताशा फिर मुंबई लौटी हैं.

नताशा स्टेनकोविक मुंबई लौटीं

नतासा स्टैनकोविक ने मुंबई लौटने के बाद अपनी आईजी स्टोरीज पर अपनी हैप्पी तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है. पहली तस्वीर में एक्ट्रेस ब्लैक कलर का टैंक टॉप पहने एक हवाई जहाज के अंदर बैठे हुए नजर आ रही हैं. सेल्फी क्लिक करते समय में स्माइल करती दिख रही हैं. अगली तस्वीर में, नताशा ने खुलासा किया कि वह मुंबई लौट आई है. उन्होंने लिखा, “ हैलो मुंबई.”  हालांकि इन तस्वीरों में उनका बेटा नजर नहीं आया. जिसके बाद लग रहा है कि वे अकेले ही मुंबई आई हैं.

हार्दिक-नताशा के तलाक की असली वजह क्या थी?

बता दें कि टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट में नतासा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या के तलाक की असली वजह सामने आई थी. रिपोर्ट के मुताबिक कपल के एक करीबी सूत्र ने बताया था कि नताशा को हार्दिक की हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटी ऑरा से निपटना भारी पड़ रहा था, और क्रिकेटर बहुत दिखावटी भी थे. हालांकि क्रिकेटर की पत्नी ने कई सालों तक इसे सुलझाने की कोशिश की, लेकिन हार्दिक ने खुद को नहीं बदला. नतासा ने हार्दिक से अलग होने के अपने फैसले पर भी बार-बार सोचा, लेकिन घाव इतना गहरा था कि यह उन्हें दुख देता रहा और आखिरकार उन्हें क्रिकेटर से तलाक लेने का फैसला करना पड़ा था.

See also  उमरान मलिक से लेकर पंड्या तक... दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में 5 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

हार्दिक के जैस्मिन को डेट करने के फैले हैं रूमर्स

वहीं नताशा संग तलाक के बाद अब हार्दिक पंड्या का ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया के साथ नाम जुड़ रहा है. दोनों के डेटिंग रूमर्स फैले हुए हैं. दरअसल ग्रीस से दोनों की एक जैसे बैकग्राउंड की तस्वीरें वायरल होने के बाद इनके रिलेशनशिप के रूमर्स फैल गए थेय इसके अलावा, जैस्मीन की एक मिस्ट्री मैन के साथ एक तस्वीर भी इंटरनेट पर वायरल हुई और दिलचस्प बात यह है कि उस शख्स ने अपनी बांह पर हार्दिक जैसा टैटू बनवाया था.

फोटो में जैस्मीन ने स्ट्रैपी स्विमसूट पहना हुआ था और वह सनबेड पर आराम कर रही थी. हालांकि उस मिस्ट्रीमैन का चेहरा सामने नहीं आया था, उसका केवल एक हाथ दिखाई दे रहा थाय जल्द ही, नेटिज़न्स ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि तस्वीर में दिख रहा शख्स कोई और नहीं हार्दिक पंड्या है. हालांकि इन रूमर्स पर ना तो हार्दिक और ना ही जैस्मिन का कोई रिएक्शन आया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...