Home Breaking News गो रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को नुपूर शर्मा का समर्थन करने पर मिली जान से मारने की धमकी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गो रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को नुपूर शर्मा का समर्थन करने पर मिली जान से मारने की धमकी

Share
Share

नोएडा/दादरी। आपत्तिजनक टिप्पणी और बयान देने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी से निलंबित की गईं नूपुर शर्मा का समर्थन करने वालों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है। हिंदू संगठन लगातार नूपुर शर्मा पर भाजपा द्वारा की गई कार्रवाई को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि मई के अंतिम सप्ताह में नूपुर शर्मा ने बतौर भाजपा प्रवक्ता एक टेलीविजन न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ तथाकथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की थीं। इसके बाद 29 मई को नूपर शर्मा के साथ दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल पर भी कार्रवाई की गई। इसके तहत नूपुर शर्मा को निलंबित तो नवीन कुमार जिंदल को भाजपा ने पार्टी से बाहर निकाल दिया।

वहीं, अब बड़ी संख्या में हिंदू संगठन नूपुर शर्मा के समर्थन में आ गए हैं। इस बीच दादरी  में गो रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर को फोन पर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। उन्होंने बादलपुर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आरोप है कि नुपूर शर्मा का समर्थन करने पर उन्हें यह धमकी मिली है। पुलिस के अनुसार अच्छेजा निवासी वेद नागर ने आरोप लगाया है कि वह लगभग 20 वर्षों से भाजपा से जुड़े हैं और गो सेवा समेत अन्य सामाजिक कार्य करते आ रहे हैं। उनके संगठन द्वारा पूर्व में प्रतिबंधित पशुओं का तस्कर करने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं। इसमें पुलिस द्बारा मुठभेड़ में तस्करों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

See also  दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे किनारे नाले के पानी को जमीन में पहुंचाने के लिए बाेरिंग कराने पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों का महिलाओं ने जमकर किया विरोध

बिसाहड़ा कांड में भी उन्होंने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था। पूर्व में उनके ऊपर जानलेवा हमले हो चुके हैं। 307 समेत दर्जनों मुकदमे में वादी हैं व 302 हत्या के मुकदमे में गवाह भी हैं। गो हत्या के खिलाफ कार्य करते आ रहे हैं। विशेष समुदाय के लोग उनसे दुश्मनी मानते हैं। अब वह नूपूर शर्मा के समर्थन में खड़े हैं, जिसको लेकर शनिवार को उनके फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई।

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को समन भेजकर 25 जून को पायधूनी पुलिस स्टेशन में आकर अपना बयान दर्ज करवाने को कहा है। आरोप है कि पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर नूपुर शर्मा ने न्यूज टेलीविजन पर डिबेट के दौरान तथाकथित रूप से टिप्पणी की थी।

ऐसे शुरू हुआ था विवाद

विवाद वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर हो रही एक टीवी बहस के दौरान नूपुर द्वारा की गई टिप्पणी पर शुरू हुआ। दरअसल, 27 मई को बहस के दौरान भाजपा के प्रवक्ता के तौर पर नुपुर ने आरोप लगाया कि कुछ लोग हिंदू आस्था का लगातार मजाक उड़ा रहे हैं। अगर यही है तो वह भी दूसरे धर्मों का मजाक उड़ा सकती हैं। नुपुर ने इसी दौरान कुरान का जिक्र कर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी की। जिसपर विवाद शुरू हो गया, जो अब तक जारी है।

नूपुर का वीडियो वायरल होने के बाद 5 जून को भाजपा ने नुपुर शर्मा को पार्टी के सभी पदों से हटाते हुए प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया। नुपुर के खिलाफ अलग-अलग जगहों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। वहीं, नुपुर को मिल रहीं धमकियों को लेकर दिल्ली पुलिस ने भी एक मामला दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने उन्हें सुरक्षा भी प्रदान की है। वहीं, नवीन कुमार जिंदल ने अपने परिवार को दिल्ली से कहीं दूर भेज दिया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...