Home Breaking News 8000 फीट से कूदा नेवी कमांडो, पैराशूट फंसने से मौत: अंधेरे में जंप ट्रेनिंग के दौरान हादसा, आगरा में हाईटेंशन लाइन में उलझा पैराशूट
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

8000 फीट से कूदा नेवी कमांडो, पैराशूट फंसने से मौत: अंधेरे में जंप ट्रेनिंग के दौरान हादसा, आगरा में हाईटेंशन लाइन में उलझा पैराशूट

Share
Share

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां मलपुरा थाना क्षेत्र में पैराशूट जंपिंग के दौरान एक कमांडो हाईटेंशन लाइन में उलझ गए, और फिर कमांडो सीधा नीचे आकर गिरा. जिस कारण वो बुरी तरह घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी और आनन फानन में कमांडो को सिविल अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक कमांडो का नाम अंकुर शर्मा है वो जम्मू कश्मीर में तैनात थे.

जानकारी के मुताबिक कमांडो अंकुर शर्मा पैराशूट जपिंग कर रहे थे. उसी दौरान मलपुरा के ड्राप जोन से दूर अचानक कमांडो का पैराशूट हाइटेंशन लाइन में उलझ गए. अंकुर लगभग 20 मिनट तक हाईटेंशन लाइन पर लटके रहे. जिसके बाद कमांडो ने नीचे छलांग लगा दी. इस कारण वो बुरी तरह घायल हो गए और उन्हे काफी चोट आई. कमांडो का काफी खून बह गया था. इस घटना को देख मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद उन्हे अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Aaj Ka Panchang 12 May: शुक्रवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

दर्द से बुरी तरह तड़प रहा था जवान

गांव मलपुरा के रहने वाले ग्रामीण ने बताया कि जिस समय घटना हुई वो खेत में पानी लगा रहे थे. तभी एक जवान हाईटेंशन लाइन में उलझा हुई दिखाई दिया. जब मौक पहुंते तो कमांडो नीचे गिर गया था. ग्रामीण ने बताया कि कमांडो को बहुत चोट आई थीं और वो दर्द से बुरी तरह तड़प रहा था. स्थानीय की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

See also  केरल के वायनाड में ‘अफ्रीकी स्वाइन बुखार’ ने दी दस्तक, सरकार मारेगी 300 सूअर
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...