Home Breaking News छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद दो घायल
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद दो घायल

Share
Share

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई. इसमें अब तक 31 नक्सली मारे गए हैं. ये सभी 31 वर्दीधारी माओवादी थे. मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है. लंबे समय से नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की रही है. बीते 40 दिनों में सुरक्षाबलों ने 56 नक्सलियों को ढेर किया है. बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में सर्चिंग जारी है.

इस साल अब तक 4 बार बड़े नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है. इनमें पहले एनकाउंटर में 5 नक्सली मारे गए थे, दूसरे में 12 नक्सली, तीसरे में 8 नक्सली और अब आज 56 मारे गए हैं. बीजापुर के नेशनल पार्क में बस्तर एरिया कमेटी के कैडरों के खिलाफ ऑपरेशन में ये सभी नक्सली मारे गए हैं.

इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 2 घायल हैं. दोनों ही घायल जवानों को घटनास्थल से निकालने के लिए जगदलपुर से MI 17 हेलीकॉप्टर रवाना हो गया है.

14 महीनों में 274 नक्सली ढेर

सुरक्षा बल पिछले एक साल से भी ज्यादा से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. पिछले 14 महीने में छत्तीसगढ़ में 274 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. इसके अलावा 1166 गिरफ्तार किए गए हैं. जबकि 969 ने आत्मसमर्पण किया है.

जिस जगह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई वह बीजापुर जिले का फरसेगढ़ इलाका है. यहां नेशनल पार्क का जंगल नक्सलियों का सक्रिय गढ़ माना जाता है. इसपर सुरक्षाबल की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली. अभियान के दौरान रविवार सुबह सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई.

See also  विद्युत जामवाल ने बताया राज अपर बॉडी 'स्ट्रेंथ' का

14 महीने में 274 नक्सली ढेर

जिला बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्रांतर्गत जंगल में डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. मारे गए नक्सलियों के पास से कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद हुए हैं.

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS rifle, 303, BGL launcher हथियार & विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए हैं. मुठभेड़ में मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है.अतिरिक्त बल को Re-enforcement के लिए भेजा गया है. मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान जारी है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...