Home Breaking News आ गई NCP अजित गुट की दूसरी लिस्ट, नवाब मलिक की बेटी सना और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को टिकट
Breaking Newsराजनीतिराष्ट्रीय

आ गई NCP अजित गुट की दूसरी लिस्ट, नवाब मलिक की बेटी सना और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को टिकट

Share
Share

महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अजीत पवार गुट ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में दागी नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को टिकट दिया गया है. एनसीपी ने सना को महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर से उतारा है. जबकि बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को बांद्रा ईस्ट सीट से टिकट दिया गया है. दूसरी लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. एनसीपी ने बीजेपी छोड़कर आए 3 नेताओं और एक पूर्व कांग्रेसी नेता को टिकट दिया है.

एनसीपी की दूसरी लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. दूसरी लिस्ट में भी नवाब मलिक को टिकट नहीं दिया गया है. ऐसे में नवाब मलिक क्या सक्रिय राजनीति में बने रहेंगे, क्या पार्टी उन्हें कुर्ला ईस्ट सीट से उम्मीदवार बनाएगी क्योंकि अणुशक्ति नगर से उनकी बेटी सना को उम्मीदवार बनाया गया है. नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड से रिश्ते रखने और मनी लांड्रिंग का आरोप है, इस वजह से बीजेपी नवाब मलिक से दूरी बनाती रही है. यही वजह है कि एनसीपी ने अब तक उन्हें टिकट नहीं दिया है. अजीत भी बीजेपी से नाराजगी और तनातनी नहीं चाहते हैं.

NCP की दूसरी लिस्ट
तासगांव संजय काका पाटिल
बांद्रा पूर्व जीशान सिद्दीकी
लोहा कंधार प्रताप चिखलिकर
अणुशक्ति नगर सना मलिक
वडगांव सुनील टिंगरे
शिरूर हवेली ज्ञानेश्वर कटके

दूसरी ओर, बीजेपी नेता और पूर्व सांसद प्रताप चिखलीकर को एनसीपी अजीत गुट ने नांदेड़ के लोहा सीट से टिकट दिया है. एनसीपी के कोटे में इस सीट के जाने से बीजेपी नेता प्रताप ने एनसीपी ज्वाइन कर लिया और अजीत पवार ने उन्हें यहां से उम्मीदवार बना दिया.

See also  तुर्किये, स्वीडन और इटली के अंतरिक्ष यात्री चार्टर्ड उड़ान से अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना

टिकट के लिए BJP छोड़ा

इस बारे में प्रताप ने टीवी9 भारतवर्ष को बताया कि दरअसल पार्टी चाहती थी कि वो लोकसभा का उपचुनाव लड़े, लेकिन उनकी इच्छा नहीं थी इसलिए विधानसभा का टिकट मांगा था. लेकिन इस सीट के एनसीपी के खाते में जाने पर उन्होंने एनसीपी (अजीत पवार) ज्वाइन कर लिया. एनसीपी से उन्हें टिकट भी मिल गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी से किसी नाराजगी की वजह से वह एनसीपी (अजीत गुट) में नहीं गए हैं.

दूसरी अहम बात यह है कि एनसीपी ने निशिकांत पाटिल को इस्लामपुर सीट से टिकट दिया है जो कि जयंत पाटिल एनसीपी (शरद पवार गुट) से मुकाबला करेंगे.

पहली लिस्ट में 38 उम्मीदवार

इससे पहले एनसीपी ने 2 दिन पहले बुधवार को 38 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें राज्य के उपमुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अजीत पवार पुणे जिले की बारामती सीट से चुनाव लड़ेंगे. पहली लिस्ट में मंत्रियों समेत उन 26 विधायकों को भी उम्मीदवार बनाया गया है जो सत्तारूढ़ खेमे में शामिल होने के समय अजीत के साथ बने हुए थे.

एनसीपी ने अमरावती से मौजूदा विधायक सुलभा खोडके और इगतपुरी से हीरामन खोसकर को खड़ा किया है. ये दोनों हाल ही में कांग्रेस छोड़कर एनसीपी में शामिल हुए थे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिवंगत माणिकराव गावित के बेटे भरत गावित को नवापुर विधानसभा से टिकट दिया गया है. महाराष्ट्र में 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...