दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (Non Collegiate Women’s Education Board, NCWEB) के लिए बीए और बीकॉम प्रोगाम के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। NCWEB कॉलेजों के लिए पहली कट-ऑफ आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर उपलब्ध है। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स इन कोर्सेज में आवेदन करने के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। एनसीडब्ल्यूईटी की यह पहली कट-ऑफ सामान्य वर्ग की छात्रों सबसे ज्यादा मिरांडा कॉलेज और हंसराज कॉलेज में 87 तक व रामानुजन कॉलेज में 84 तक गई है। वहीं इन प्रोगाम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 अक्टूबर से शुरू हो रही और 28 अक्टूबर तक चलेगी। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स इन कोर्सेज के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
वहीं बता दें डीयू ने तीसरी कटऑफ लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है। इसके तहत फिलहाल जाकिर हुसैन कॉलेज ने अपनी 3 कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक बॉटनी में 99 फीसदी, केमिस्ट्री 92 प्रतिशत गई है। वहीं जुलॉजी पाठ्यक्रम में प्रवेश बंद कर दिए हैं। वहीं इनके अलावा अन्य कॉलेजों में हिंदू कॉलेज, पीजीडीएवी कॉलेज, हंसराज कॉलेज, एसआरसीसी, एलएसआर कॉलेज, जेएमसी, आर्यभट्ट, रामजस, मिरांडा, किरोड़ीमल कॉलेज, दौलत राम कॉलेज सहित कई कॉलेजों की आज लिस्ट जारी होगी।
इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करते रहें। बता दें कि इस बार डीयू में दाखिले की प्रक्रिया में देरी हो रही है। इसकी वजह कोविड-19 संक्रमण, दरअसल मार्च में यह महामारी फैलने की वजह से स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए थे। इसके बाद से सभी शैक्षणिक गतिविधियां रोक दी गई थीं। हालांकि अब धीरे-धीरे प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है।