Home Breaking News NDA की ओर से JDU सांसद हरिवंश और विपक्षी उम्मीदवार हो सकते हैं DMK सांसद तिरुची शिवा
Breaking Newsबिहारराजनीतिराज्‍यराष्ट्रीय

NDA की ओर से JDU सांसद हरिवंश और विपक्षी उम्मीदवार हो सकते हैं DMK सांसद तिरुची शिवा

Share
Share

नई दिल्ली। संसद का  मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होने वाला है। सत्र के पहले दिन राज्यसभा के उपसभापति के लिए चुनाव होना है और विपक्षी पार्टियों की ओर से  DMK  सांसद तिरुची शिवा को अपने उम्मीदवार के तौर पर उतारने की योजना बनाई जा रही हैवहीं एनडीए की ओर से इस पद के लिए जदयू के राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंग को चुना गया है और उन्होंने इसके लिए आज नामांकन दाखिल किया है। । नामांकन की अंतिम तारीख 11 सितंबर दोपहर 12 बजे तक है।

सांसद शिवा चार बार चुन कर राज्यसभा में आए हैं। वहीं लोकसभा में  तमिलनाडु के पुडुक्कोत्ताइ से 1996 में  उनका निर्वाचन हुआ था।  शिवा 10 सितंबर को दिल्ली आएंगे। इसके बाद उनकी उम्मीदवारी को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा। बता दें कि मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी की रणनीति समूह की बैठक में फैसला लिया गया है कि राज्यसभा के उप सभापति के चुनाव के लिए विपक्ष की तरफ से साझा उम्मीदवार खड़ा किया जाएगा। बैठक में संसद सत्र के दौरान मोदी सरकार को घेरने के लिए विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इसमें सीमा पर चीन के साथ तनाव, कोविड-19 महामारी संकट और जीडीपी विकास दर में गिरावट समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में हुई रणनीतिक समूह की डिजिटल बैठक में तय हुआ कि उप सभापति पद के चुनाव के लिए विपक्ष का का साझा उम्मीदवार खड़ा करने के साथ संप्रग के घटक दलों और समान विचारधारा वाले अन्य दलों को साथ लेने का प्रयास किया जाएगा।

See also  ये कैसी प्रेम कहानी: फंदे से लटकी मिली प्रेमिका, पैरों में पड़ा मिला बॉयफ्रेंड; परिवार ने कहा...

विपक्ष के वरिष्ठ नेता ने नाम न बताने की शर्त पर जानकारी दी कि कांग्रेस उप सभापति पद के चुनाव में द्रमुक सांसद तिरुचि शिवा के नाम पर चर्चा चल रही है। उल्लेखनीय है कि महामारी के मद्देनजर मानसून सत्र के लिए संसद में उचित व्यवस्था की गई है। इस बार सदन की बैठक के लिए कई बदलाव भी किए गए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...