Home Breaking News NDRF ने चलाया बचाव अभियान असम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में, कई गांव प्रभावित
Breaking Newsअसमराज्‍य

NDRF ने चलाया बचाव अभियान असम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में, कई गांव प्रभावित

Share
Share

गुवाहाटी। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमों ने बारपेटा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान चलाया है। NDRF ने बयान में कहा, एनडीआरएफ की टीमों ने घटना स्थल पर पहुंचकर 487 ग्रामीणों को निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। टीमें इसके अलावा जिला प्रशासन को मास्क वितरण में मदद कर रही हैं, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जांच कर रही हैं और COVID-19 आपातकाल के कारण उचित शारीरिक दूरी को बनाए रखा है। पहली बटालियन एनडीआरएफ गुवाहाटी द्वारा इस वर्ष मॉनसून सीजन में 950 से अधिक असहाय ग्रामीणों को निकाला गया।

एनडीआरएफ की कुल 11 खोज और बचाव दल असम में तैनात हैं, यानी जोरहाट, बोंगईगांव, कामरूप मेट्रो, कामरूप ग्रामीण, बक्सा, बारपेटा, कछार, शिवसागर, सोनितपुर, धेमाजी और तिनसुकिया इलाकों में। इसके अलावा भी एनडीआरएफ नियंत्रण कक्ष द्वारा अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी कड़ी निगरानी रखी गई है।

असम में पिछले एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश से डिस्ट्रिक्ट-बोंगाईगांव, बक्सा, कामुरप ग्रामीण (रंगिया) और बारपेटा में अप्रत्याशित बाढ़ आ गई। नदियों की स्थिति पुथिमारी, बेकी, एई और पाहुमरा के बह जाने के कारण भी बनी।

See also  पुलिस ने पकडे चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले 3 शातिर चोर
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...