Home Breaking News संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली नीलम है अच्छी-खासी पढ़ी लिखी, 6 डिग्री और NET क्वालिफाई…
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली नीलम है अच्छी-खासी पढ़ी लिखी, 6 डिग्री और NET क्वालिफाई…

Share
Share

नई दिल्ली। संसद हमले की 22वीं बरसी के दिन आज लोकतंत्र के मंदिर कहे जाने वाले संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह जो हुआ उससे पूरा देश स्तब्ध है।

बुधवार दिन में दो लोगों ने जहां संसद के बाहर नारेबाजी और पीला धुआं छोड़ा, वहीं दो युवक लोकसभा के अंदर दर्शक दीर्घा से सांसदों के बीच कूद गए। यहां पर एक युवक कूदते-फांदते हुए सांसदों के बीच पहुंचा और स्प्रे निकाला जिससे संसद में धुआं-धुआं हो गया।

कौन है उच्च शिक्षा प्राप्त नीलम?

इन दोनों वाकयों में एक महिला भी शामिल रही है। इस महिला की पहचान नीलम के रूप में हुई है नीलम जींद जिले के उचाना के एक गांव की रहने वाली है। उसने छह डिग्रिया ले रखी हैं।

नीलम ने मीडिया से कही थी ये बात

पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद नीलम ने कहा था कि वह बेरोजगार है और देश की आम आदमी है। यह सरकार तानाशाह है। उसे रोजगार नहीं मिल रहा है। उसने आम आदमी होने के नाते यह प्रदर्शन किया है। जब उससे पूछा गया कि क्या वह किसी संगठन से जुड़ी है तो उसने कहा था कि वह किसी संगठन से नहीं जुड़ी है।

नीलम की मां ने कही ये बात

नीलम की मां ने इस हमले के बाद कहा है कि मेरी बेटी बेरोजगारी को लेकर परेशान थी। मैंने उससे बात की थी लेकिन उसने मुझे कभी दिल्ली के बारे में कुछ नहीं बताया। उसने मुझे बताया था कि वह बहुत ज्यादा पढ़ी-लिखी है लेकिन उसके पास कोई नौकरी नहीं है, इससे अच्छा तो वह मर जाए।

See also  बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत, तीन दर्जन घायल

नीलम के भाई ने खोले ये राज

संसद के बाहर से पकड़ी गई नीलम के छोटे भाई ने कहा, ‘… हमें इस बारे में जानकारी नहीं थी कि वह दिल्ली गई है हमें जानकारी थी कि वह अपनी पढ़ाई के लिए हिसार में है… वह सोमवार हमसे मिलने आई थी और कल लौटी है। वह BA, MA, B.Ed, M.Ed, CTET, M.Phil और NET उत्तीर्ण किया है। उन्होंने कई बार बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था और किसानों के विरोध प्रदर्शन में भी भाग लिया था…।’

गृह सचिव और दिल्ली के सीपी संसद में मौजूद

गृह सचिव अजय भल्ला और पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा घटना के तुरंत बाद ही संसद भवन पहुंच गए थे। दोनों अब तक वहीं हैं। जानकारी मिली है कि संसद भवन के दर्शक दीर्घा से कूदने वाला सागर शर्मा लखनऊ और मनोरंजन मैसूर का रहने वाला है। दोनों के पते की जांच की जा रही है।

अभी दोनों के साथ वहीं की सुरक्षा एजेंसी जांच कर रही है। कुछ देर में दोनों को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया जाएगा। चारों के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाल कर सभी एजेंसियां इनके नेटवर्क को खंगालने में जुट गई हैं।

इन सवालों के जवाब तलाश रहीं एजेंसियां

  • इनके पीछे कौन है?
  • ये लोग एक-दूसरे को कब से जानते हैं?
  • एक-दूसरे के संपर्क में कैसे आए?
  • यह चारों दिल्ली कब और कैसे आए?
  • यहां आए तो कहां ठहरे?
  • इन चारों के पारिवारिक और फ्रेंड सर्किल के बारे में भी पता लगाया जा रहा है?
  • ये लोग सोशल मीडिया के जरिए भी क्या एक-दूसरे से जुड़े थे?
See also  शासन ने किया 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, तत्काल कार्यभार ग्रहण करन के आदेश

जांच से जुड़ी कोई भी जानकारी दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मीडिया से साझा नहीं कर रही हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...