नोएडावासियों को बेसिक लाइफ सपोर्ट की जानकारी देने के लिए नेफोवा फाउंडेशन एक बार फिर सीपीआर मेगा कैंप की शुरुआत करने जा रहा है। इसकी जानाकारी होने पर यहां के लोगों को आपात स्थिति में जान बचाने के तरीके के बारे में पता चल सकेगा। इस बार नेफोवा फाउंडेशन यथार्थ अस्पताल के साथ मिलकर मेगा कैंप का आयोजन कर रहा है। नेफोवा फाउंडेशन की यह कोशिश है कि सभी सोसाइटियों में मेगा कैंप लगाया जाए। जिससे हर किसी को बैसिक लाइफ सपोर्ट की जानकारी हो जो आपात स्थिति में जान बचाने के काम आ सके।
सोसाइटियों में मिला बेहतर रिस्पॉन्स
शुरुआती चरण में जिन सोसाइटियों में कैंप लगाए गए थे वहां बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। लोगों ने बड़ी संख्या में बढ़ चढ़कर इन कैंपों में हिस्सा लिया। इन दिनों हर आदमी तनाव में ज्यादा रहता है और इसी कारण से हार्ट अटैक के मामले काफी बढ़ गए हैं। हार्ट अटैक के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए इस तरह के कैंप बेहद ज़रूरी और उपयोगी हैं। नेफोवा फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि हम लोगों की जरूरतों और जानकारी से होने वाले फायदे को ध्यान में रखते हुए इसे सभी सोसाइटियों में कैंप के माध्यम से करना चाहते हैं। मेगा कैंप के आयोजन में अहम भूमिका निभा रहे दीपांकर कुमार का कहना है कि लगातार विरोध प्रदर्शन की वजह से बीच में कुछ सीपीआर कैंप नहीं लग पाया लेकिन निवासियों की मांग पर इसे फिर से लगाया जा रहा है। लोगों को आपात काल में इस तरह की जानकारी बहुत उपयोगी साबित होती है इसलिए इसमें सभी को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।
नए साल में हर हफ़्ते चार सोसाइटियों में कैंप लगाया जाएगा
नए साल में हर हफ़्ते चार सोसाइटियों में कैंप लगाया जाएगा। इसी को लक्ष्य बनाकर हम लगातार काम कर रहे हैं। यथार्थ अस्पताल के लवकुश का कहना है कि लगातार टेस्टिंग और डॉक्टरों के कैंप लगाए जा रहे हैं। वहीं सीपीआर कैंप पर भी हमारा पूरा फोकस है। शनिवार को अजनारा होम्स में और रविवार को ला रेज़िडेंशिया सोसायटी में सीपीआर कैंप लगेगा। इसी प्रकार धीरे धीरे करके सभी सोसाइटियों को कवर किया जाएगा।