इस्लामाबाद। पाकिस्तान की नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने शनिवार को कहा कि चीन में फैल रहा कोरोनो वायरस का नया वैरिएंट पाकिस्तान के लिए खतरा है। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि ‘शून्य-कोविड’ व्यवस्था को समाप्त करने के चीन के फैसले ने पाकिस्तान को एक नए कोविड-19 वैरिएंट का सामना करने के लिए जोखिम में डाल दिया है।
चीन का नया कोविड-19 वैरिएंट पाकिस्तान के लिए खतरा
उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश चीन ने लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों को हटा दिया है। द न्यूज ने बताया कि एनसीओसी ने कहा कि चीन में कोरोनो वायरस संबंधी प्रतिबंधों में ढील के बाद नया वैरिएंट पाकिस्तान में प्रवेश कर सकता है। द न्यूज ने बताया कि तीन साल पहले कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से देश ने बढ़ते हुए कोविड-19 मामलों पर अंकुश लगाने के लिए अपने नियमों को ढीला कर दिया है।
डीजीपी अशोक कुमार का पुलिसकर्मियों को तोहफा, बर्थडे -सालगिरह मिलेगी छुट्टी; ये हैं अन्य फैसले
क्या बोले नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर के अधिकारी
एनसीओसी के अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान नए वैरिएंट को नियंत्रित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि देश ने अतीत में कोविड वैरिएंट से निपटा है। कोविड-19 वैक्सीन के कारण कम जोखिम है, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में 90 प्रतिशत पात्र आबादी को वैक्सीन की डोज मिल चुकी है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि लगभग 95 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज मिली है।
चीन में पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़े मामले
बता दें कि चीनी सरकार द्वारा अपनी नीतियों में अचानक बदलाव किए जाने के बाद चीन में कोविड मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी गई है। एनसीओसी के अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान नए वैरिएंट पर काबू पाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पाकिस्तान के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में करीब 4,403 लोगों ने कोरोना वायरस की जांच कराई है। जिनमें 13 लोग संक्रमित पाए गए हैं।