ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में शारदा विश्वविद्यालय में पढ़ रहे बिहार के बीटेक छात्र ने नेपाली युवती की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की थी। आरोपी युवती रुपयों की मांग पूरी नहीं होने पर छात्र के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की धमकी दे रही थी। छात्र के पिता ने सूरजपुर कोतवाली में युवती के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के सिंहपुर हरैया गांव निवासी निशांत कुशवाहा शारदा विश्वविद्यालय से बीटेक कर रहा था। इसी वर्ष 18 मार्च को उसने जीटा वन स्थित किराये के अपार्टमेंट में फंदा लगाकर जान दे दी थी।
युवती को कई बार दे चुका था रुपये
वहीं, छात्र के पिता भरत प्रसाद ने सूरजपुर कोतवाली में सोमवार को नेपाल के वजीरगंज निवासी मनीषा कुमारी पटेल नामक युवती के खिलाफ मामला दर्ज कराया। आरोप है कि युवती उनके बेटे के साथ ही फ्लैट में रहती थी, जो किसी बात को लेकर बेटे को ब्लैकमेल कर रुपये मांगते रहती थी। बेटा कई बार युवती को रुपये दे चुका था।
बताया कि घटना से कुछ दिन पहले छात्र ने घर पहुंचकर परिजनों को युवती द्वारा प्रताड़ित करने व मांग पूरी नहीं होने पर दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी देने की बात बताई थी। तब छात्र ने आत्महत्या करने की बात कही थी।
दो लाख रुपये मांगने की बात कही
परिजनों ने परेशान नहीं होने व खुद ग्रेटर नोएडा आकर युवती को समझाने का आश्वासन दिया था। 17 मार्च को निशांत ने परिजनों के मोबाइल फोन पर युवती द्वारा दो लाख रुपये मांगने की बात कही। कहा मांग पूरी नहीं होने पर उसे जेल भिजवाने की धमकी दे रही है।
छात्र ने रोते हुए परिजनों से कहा कि युवती की प्रताड़ना से वह काफी परेशान हो चुका है। इसके बाद कॉल कट गई, फिर रिसीव नहीं हुई थी। अगले दिन उसके दोस्त प्रियांशु ने बेटे द्वारा आत्महत्या करने की सूचना दी थी। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।