Home Breaking News नेपाल के शेरपा ने 29 बार की माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई, अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

नेपाल के शेरपा ने 29 बार की माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई, अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

Share
Share

काठमांडू। नेपाल के ‘एवरेस्ट मैन’ के नाम से मशहूर कामी रीता शेरपा ने रविवार सुबह 29वीं बार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

54 वर्षीय शेरपा पर्वतारोही और गाइड ने पिछली वसंत ऋतु में 8848.86 मीटर ऊंची सबसे ऊंची चोटी पर एक सप्ताह के भीतर दो बार चढ़ाई की थी और 28वीं बार चोटी पर पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया था। पर्वतारोही ने इस बार फिर से दो बार चोटी पर चढ़ने की अपनी योजना का संकेत दिया है।

अप्रैल के अंत में शुरू की थी ट्रेकिंग

शिखर सम्मेलन से पहले कामी रीता ने कहा था कि उनका किसी भी निर्धारित संख्या के लिए सागरमाथा (माउंट एवरेस्ट का नेपाली नाम) पर चढ़ने की कोई योजना नहीं है।

पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, रिकॉर्ड-सेटिंग पर्वतारोही ‘सेवन समिट ट्रेक्स’ द्वारा आयोजित एक अभियान का मार्गदर्शन करते हुए रविवार को सुबह 7:25 बजे (एनएसटी) एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचे।

“आज सुबह 7:25 बजे, 12 मई 2024 को माउंट एवरेस्ट की 29वीं सफल चढ़ाई के लिए सेवन समिट ट्रेक्स के वरिष्ठ मार्गदर्शक कामी रीता शेरपा को बधाई। इस चढ़ाई ने कामी रीता को ‘माउंट की सबसे सफल चढ़ाई’ का खिताब दिलाया। एवरेस्ट एक व्यक्ति द्वारा,” सेवेन समिट ट्रेक्स ने रविवार सुबह एक इंस्टाग्राम पोस्ट में सफल शिखर सम्मेलन के बारे में खबर साझा की।

शेरपा ने अप्रैल के अंत में लगभग 28 पर्वतारोहियों वाले पर्वतारोहण अभियान दल के साथ काठमांडू से अपना अभियान शुरू किया था। कामी रीता पर्वतारोहियों के लिए मार्गदर्शक के रूप में सागरमाथा पर चढ़ रही हैं।

See also  सब्जी बेची, पार्षद बना, हत्या की... फरारी के 7 साल बाद ऐसे अरेस्ट हुआ हिंदू बनकर छिपा तांत्रिक

कामी रीता सागरमाथा चढ़ाई के 71 साल लंबे इतिहास में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर सबसे ज्यादा बार चढ़ने का रिकॉर्ड बनाने वाली पर्वतारोही हैं।

सोलुखुम्बु के ही पासंग दावा शेरपा ने पिछले साल 27वीं बार सागरमाथा पर चढ़ाई की थी, लेकिन इस बार वह सागरमाथा पर चढ़ेंगे या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...