Home Breaking News बहन के चक्कर में मामा की पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत, भांजा पहुंचा सलांखों के पीछे
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

बहन के चक्कर में मामा की पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत, भांजा पहुंचा सलांखों के पीछे

Share
Share

दक्षिणी दिल्ली। मालवीय नगर इलाके में एक युवक ने लंबे समय से घर से लापता बहन के बारे में जानकारी नहीं देने पर अपने दूर के मामा की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मामले की सूचना पर पहुंची मालवीय नगर थाना पुलिस ने आरोपित विपिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मृतक पंकज(22) के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

दक्षिणी जिले की पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि मृतक पंकज अपने परिवार के साथ हौजरानी के कुम्हार बस्ती इलाके में रहता है। पंकज निजी कंपनी में काम करता था।

पुलिस को अस्पताल से मिली सूचना

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सात अक्टूबर को उन्हें मदन मोहन मालवीय अस्पताल से एक शख्स के भर्ती होने की सूचना मिली। सूचना के बाद मालवीय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस को पता चला कि पंकज को उनके भाई विमल घायल अवस्था में अस्पताल लाए थे, लेकिन घायल को सफदरजंग अस्पताल में भेज दिया गया। पंकज रिश्ते में विपिन का दूर का मामा लगता है।

हमास ने इजरायल के म्यूजिक फेस्टिवल में बिछा दी लाशें, मौके पर मिले 260 शव, चश्मदीदों ने बयां किया भयावह मंजर

बहन के बारे में पूछताछ करने पर हुई लड़ाई

पूछताछ में विमल ने पुलिस को बताया कि सात अक्टूबर की रात को पंकज आरोपित विपिन और अपने दोस्तों टिल्लू व छोटू के साथ सतपुला पार्क में शराब पी रहे थे। इस दौरान विपिन ने पंकज से अपनी लापता बहन के बारे में बताने के लिए कहा। उसे शक था कि उसकी बहन पंकज के दोस्त कापसहेड़ा के सचिन के साथ चली गई है।

See also  नोएडा में बंद पड़ी कंपनी में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

गुस्सा होकर ईंट से छाती पर किया हमला

कई बार पूछने पर भी पंकज ने विपिन की बहन के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही, लेकिन विपिन को उनकी बात का भरोसा नहीं हुआ और वह गुस्सा होकर पंकज के साथ झगड़ा करने लगा। झगड़े के दौरान विपिन ने पंकज को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और फिर ईंट से उनकी छाती पर हमला कर दिया। छाती पर लगातार पत्थर से हमला करने के चलते पंकज बेसुध हो गए।

झगड़े से बचाकर लाने की बात कहकर पीड़ित को उनके घर छोड़ा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंकज के बेसुध होने पर विपिन ने घायल पंकज को अपनी मोटरसाइकिल से उनके घर पहुंचा दिया। पंकज के बेसुध होने की वजह पूछने पर आरोपित ने घायल के भाई विमल को बताया कि पंकज का कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था। मारपीट में पंकज घायल हो गए और उसने उन लड़कों से पंकज को बचाया और घर ले आया। इसके बाद विपिन वहां से चला गया और विमल ने पंकज को अस्पताल में भर्ती किया।

अस्पताल में उपचार के दौरान आठ अक्टूबर को पंकज की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची मालवीय नगर थाना पुलिस ने विमल के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस ने विपिन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...