Home Breaking News नेफोमा एवं दुर्गा एनक्लेव आरडब्लूए ने गौरसिटी चौकी प्रभारी से इंस्पेक्टर बनेअमित मान को किया सम्मानित ।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नेफोमा एवं दुर्गा एनक्लेव आरडब्लूए ने गौरसिटी चौकी प्रभारी से इंस्पेक्टर बनेअमित मान को किया सम्मानित ।

Share
Share

ग्रेटर नोएडा वेस्ट सामाजिक संस्था नेफोमा व दुर्गा एनक्लेव आर०डब्ल्यू०ए० के प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त रुप से बिसरख थाना अंतर्गत गौरसिटी वन चौकी प्रभारी अमित मान को पदोन्नति इस्पेक्टर बनाए जाने के उपलक्ष में बुके देकर सम्मानित किया, इस मौके पर एसीपी 2 योगेन्द्र सिह और बिसरख एसएचओ उमेश बहादुर सिंह उपस्थित रहे ।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बधाई देते हुए कहा जिस तरह कुछ वर्ष पहले एक मूर्ति चौराहे और चार मूर्ति चौराहे के बीच मे लगातर चोरी, छीना झपटी की वारदातें होती थी उसमें कमी आई है जिसका श्रेय एसीपी, एसएचओ और चौकी इंचार्ज को जाता है, हम देखते है जमीनी स्तर पर सोशल ग्रुप में हर जगह एसीपी जबाब देने के लिए उपलब्ध रहते है

इस अवसर पर नेफोमा सदस्य सुशील सैनी, देवेन्द्र चौधरी, दुर्गा एनक्लेव सचिव संतोष वर्मा , जितेंद्र चौरसिया, चौधरी प्रेम सिंह, हरकेश चौहान उपस्थित रहे सभी ने मिलकर इस्पेक्टर अमित मान के उज्जवल भविष्य एवं कर्मठ प्रशासनिक योगदान की प्रशंसा की ।

See also  रागेश्वरी संगीत साथन द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...