Home Breaking News मूलभूत से परेशान आमात्रा होम्स सोसाइटी के निवासियों के साथ नेफोमा टीम ने की मीटिंग ।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मूलभूत से परेशान आमात्रा होम्स सोसाइटी के निवासियों के साथ नेफोमा टीम ने की मीटिंग ।

Share
Share

ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 10 स्थिति नंदी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की आमात्रा होम सोसाइटी के निवासियों द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें नेफोमा टीम के सदस्यों ने भाग लिया और सभी समस्याओं को सुना उसके बाद सभी निवासियों ने पूरी सोसाइटी का मुआयना कराया ।

निवासियों द्वारा बताया गया कि बिल्डर द्वारा सोसाइटी में अभी कई कार्य बाकी है जो सुविधाएं बोली गई थी वह बिल्डर द्वारा दी नहीं जा रही हैं जिससे निवासियों में रोष का माहौल है ।

सोसाइटी निवासी अनूप कुमार ने बताया की सबसे बड़ी समस्या बालकनी में लगने वाली साफ्ट है जोकि खुली हुई है जिससे कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है कोई भी बच्चा खेलते खेलते बालकनी से गिर सकता है

निवासी सोमबीर चौधरी ने बताया की बिल्डर द्वारा हर टावर के नीचे कूड़ा डम्प कर रखा जाता है जिससे पार्किंग में नीचे जाते समय और अपने टावर में आते समय बदबू का सामना करना पड़ता है और इससे पूरे सोसाइटी में बीमारी फैलने का भी खतरा बना रहता है

निवासी स्वाति गोयल ने बताया की पूरी सोसाइटी में सफाई के नाम पर जीरो सुविधा मिलती है टावर में व अन्य बच्चों के खेलने की जगह पर कभी सफाई नहीं होती है अभी स्विमिंग पुल का चेंजिंग रूम बनाया है जिसकी हालत बहुत ही खराब है, क्लब में बदबू आती है 1 मिनट भी इंसान खड़ा नहीं हो सकता है ।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की निवासियों की जितनी भी समस्याएं हैं उन सभी समस्याओं को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएंगे और बिल्डर बॉयर्स की मीटिंग करा कर निवासियों को राहत पहुंचाने का कार्य करेंगे ।

See also  6 जुलाई से खुल सकते हैं ताजमहल-लाल किला समेत देश के सभी स्मारक, बशर्ते...!

मीटिंग में अजय तोमर, उमेश सिंह, सुशील सैनी, संतोष वर्मा, मुकेश माथुर, विजय वर्मा, बृजेश कुमार, विकास राठी, मनोज बंसल, ओम उज्जवल, वीरेंद्र सिंह, अमित झा, राजेंद्र मंटू, देवेंद्र चौधरी, अमित सिंह, स्वाति गोयल मनोज कुमार, ऋषि, प्रदीप कुमार, सोमबीर चौधरी, शुभम श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव आदि सदस्यों ने भाग लिया

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...