Home Breaking News चाचा, पड़ोसी, प्रेमी… राजकुमारी हत्याकांड में नया खुलासा, पति बोला- मैं हत्या नहीं कराता तो वो…
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

चाचा, पड़ोसी, प्रेमी… राजकुमारी हत्याकांड में नया खुलासा, पति बोला- मैं हत्या नहीं कराता तो वो…

Share
Share

दादरी। दादरी कोतवाली क्षेत्र के सरस्वती विहार में छह दिन पहले हुई राजकुमारी की हत्या के मामले में पुलिस ने पति समेत चार अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल दो शूटरों को शनिवार शाम काबू किया गया था। पति ने पूछताछ में चौंकाने वाला पर्दाफाश किया है।

संपत्ति हड़पने के लिए पति ने सुपारी देकर पत्नी की हत्या करवाई। घटना का पर्दाफाश करने वाली दादरी कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय की टीम को डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने दस हजार का इनाम देकर पुरस्कृत किया है।

डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि राजकुमारी की हत्या के मामले में उसके पति पुष्पेंद्र, पड़ोसी कपिल गुर्जर, लूरे उर्फ कुशलपाल व जितेंद्र उर्फ जीतू को गिरफ्तार किया गया है।

पुष्पेंद्र ने पड़ोसी कपिल के साथ मिलकर शूटरों को ढाई लाख की सुपारी देकर पत्नी की हत्या करवाई थी। महिला की हत्या जैसे संवेदनशील मामले के पर्दाफाश के लिए पुलिस ने दादरी, सूरजपुर, कासना, खेड़ी, तिलपता, जारचा व सीमावर्ती जनपद बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड, दिल्ली व हरियाणा में दबिश दी।

पंचांग 2 October 2023: आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, देखें राहुकाल का समय

महिला के मोबाइल नंबर की जांच करने पर पता चला कि पिछले पांच दिन में महिला की 150 से अधिक लोगों से बातचीत हुई थी। सभी से पुलिस ने पूछताछ की। यह बात प्रकाश में आई कि राजकुमार ब्याज पर रकम उधार देती थी। इसका हिसाब डायरी में लिखती थी। डायरी महिला की बेटी के पास रहती है। पुलिस बाहर कातिल को तलाशती रही, जबकि हत्यारा महिला का पति ही निकला।

See also  खुले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट, पुष्प वर्षा के साथ हुआ तीर्थयात्रियों का स्वागत

इस वजह से की पत्नी की हत्या

राजकुमारी के कई लोगों से मधुर संबंध थे। वह इस बात से परेशान रहती थी कि उसका पति अधिक शराब पीता है और लोगों से कर्जा लेते है। पत्नी के कई बार टोकने पर पति पुष्पेंद्र ने साजिश रची कि वह राजकुमारी की हत्या करने के बाद संपत्ति हड़प लेगा।

पत्नी भी करनी चाहती थी हत्या

पुलिस को जितेंद्र के पास से एक रिकार्डिंग मिली है, जिसमें राजकुमार कह रही है कि पुष्पेंद्र से वह तंग आ गई है उसको रास्ते से हटाना पड़ेगा। जितेंद्र ने यह रिकार्डिंग पुष्पेंद्र को भी सुनाई थी। उसी के बाद से वह बदले की आग में जल रहा था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...