Home Breaking News ODI वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, चोट से वापसी कर ये खिलाड़ी सीधे बना कप्तान
Breaking Newsखेल

ODI वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, चोट से वापसी कर ये खिलाड़ी सीधे बना कप्तान

Share
Share

नई दिल्ली। भारत की धरती पर होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। कप्तान केन विलियमसन फिट होकर टीम में लौट आए हैं और वह इस मेगा इवेंट में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर चल रहे ट्रेंट बोल्ट को भी टीम में जगह दी गई है।

केन विलियमसन की हुई वापसी

आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हुए केन विलियमसन की फिटनेस पर कई तरह के सवाल थे। माना जा रहा था कि वह वर्ल्ड कप खेलने के लिए फिट नहीं हो पाएंगे। हालांकि, विलियमसन पूरी तरह से फिट होकर विश्व कप की टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। विलियमसन का टीम में लौटना न्यूजीलैंड के लिए बड़ी राहत की खबर है। 2019 में विलियमसन की ही कप्तानी में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था।

फिन एलेन-जेमीसन बाहर

न्यूजीलैंड ने अपने 15 सदस्यीय टीम में फिन एलेन को शामिल नहीं किया है। सेलेक्टर्स ने एलेन पर विल यंग को तरजीह दी है। वहीं, काइल जेमीसन और एडम मिल्ने का भी वर्ल्ड कप खेलने का सपना चकनाचूर हो गया है। ट्रेंट बोल्ट के साथ-साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर चल रहे जेम्स नीशम भी विश्व कप टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

Aaj Ka Panchang, 11 September 2023: आज वत्स द्वादशी, जानें आज के सभी शुभ योग और मुहूर्त

ऐसा होगा बॉलिंग अटैक

वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के बॉलिंग अटैक की अगुआई ट्रेंट बोल्ट करते हुए नजर आएंगे। बोल्ट का साथ टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, और मैट हेनरी देंगे। वहीं, स्पिन विभाग की जिम्मेदारी ईश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर के कंधों पर होगी। माइकल ब्रेसवेल को इंजरी के चलते वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया है।

See also  पद्मश्री डा किरन सेठ ने एमिटी विश्वविद्यालय के छात्रों को दिया पर्यावरण एवं स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश

इन बैटर्स को मिली है जगह

न्यूजीलैंड का बैटिंग ऑर्डर काफी संतुलित नजर आ रहा है। केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। वहीं, ऑलराउंडर में डेरियल मिचेल और जेम्स नीशम रंग जमाते हुए नजर आएंगे।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड टीम

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरियल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...