Home Breaking News न्यूजीलैंड ने भारत को रांची में 21 रनों से हराया, बेकार गई सुंदर की तूफानी पारी
Breaking Newsखेल

न्यूजीलैंड ने भारत को रांची में 21 रनों से हराया, बेकार गई सुंदर की तूफानी पारी

Share
Share

नई दिल्ली।भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st T20) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में गया। इस मैच में न्यूजीलैंड टीम ने टीम इंडिया को 21 रनों से मात दी।

इस मैच में कीवी टीम की पारी का आखिरी ओवर रोमांच से भरपूर रहा, जहां डेरिल मिशेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की जमकर पिटाई की और रनों की बौछार करते हुए एक ओवर में 27 रन बना दिए।

IND vs NZ 1st T20: Daryl Mitchell ने अर्शदीप सिंह की जमकर की धुनाई

दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने डेवोन कॉनवे और डेरिल मिशेल की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया। बता दें कि कीवी टीम की पारी का आखिरी ओवर काफी रोमांच से भरपूर रहा, जहां डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के होश उड़ा दिए। अर्शदीप सिंह आखिरी ओवर में काफी महंगे साबित हुए।

अचला सप्तमी के दिन रहेगा भद्रा, जानें कैसी रहेगी राहुकाल की स्थिति

बता दें कि पहले टी-20 में 19 ओवर के बाद न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन था। एक पल को ऐसा लग रहा था कि टीम 160 रनों तक भी नहीं पहुंच पाएगी, क्योंकि अर्शदीप सिंह ने 18वें ओवर में सिर्फ दो ही रन दिए थे। उस ओवर में दो विकेट भी गिरे थे।

See also  टीम इंडिया पहली पारी में 252 रनों पर ऑल आउट, शतक से चूके श्रेयस अय्यर

लेकिन, आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह भारतीय टीम के लिए विलेन साबित हुए। डेरेल मिशेल (Daryll Mitchell) के आखिरी ओवर की लगातार तीन गेंदों पर छक्कों की बरसात कर भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। इस ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर अर्शदीप ने 4 रन दिए।

बता दें कि अर्शदीप सिंह के टी-20 इंटरनेशनल करियर का यह दूसरा सबसे महंगा स्पेल रहा है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल अर्शदीप सिंह ने गुवाहाटी में टी20 मैच में 62 रन दिए थे, जिसके बाद उन्हें कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...