Home Breaking News दूसरे टी20 मैच में 90 रन पर सिमटी न्यूजीलैंड की टीम, 7 विकेट से पाकिस्तान ने दर्ज की जीत
Breaking Newsखेल

दूसरे टी20 मैच में 90 रन पर सिमटी न्यूजीलैंड की टीम, 7 विकेट से पाकिस्तान ने दर्ज की जीत

Share
Share

पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को दूसरे टी20 में 7 विकेट से करारी शिकस्त. दोनों के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया. सीरीज़ का पहला मैच बारिश के चलते बनतीजा रहा था. पाकिस्तान को दूसरा टी20 जिताने में गेंदबाज़ों ने अहम योगदान दिया. टीम के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया.

मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी न्यूज़ीलैंड को पाक बॉलर्स ने 18.1 ओवर में 90 रनों पर ऑलआउट कर दिया. टीम के लिए मार्क चैंपमैन ने सबसे बड़ी 19 (16 गेंद) रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके शामिल रहे. न्यूज़ीलैंड के कुल 7 बल्लेबाज़ सिर्फ सिंगल डिजिट ही स्कोर कर सके. इस दौरान शाहीन अफरीदी के अलावा लंबे वक़्त बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाली मोहम्मद आमिर ने भी कमाल करते हुए 2 विकेट चटकाए. आमिर के अलावा अबरार अहमद और शादाब खान को भी 2-2 सफलताएं मिलीं.

12.1 ओवर में जीती पाकिस्तान 

91 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 12.1 ओवर में 3 विकेट पर जीत दर्ज की. छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को पहला झटका सैम अय्यूब (04) के रूप में लगा, जो पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर पर पवेलियन लौट गए. फिर कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने दूसरे विकेट के लिए 37 (27 गेंद) रनों की साझेदारी की, जो 5वें ओवर में खत्म हुई जब बाबर 13 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुए.

See also  Aaj Ka Panchang, 14 September 2024 : आज पद्मा एकादशी व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

फिर टीम ने तीसरा विकेट उस्मान खान के रूप में खोया, जिन्हें कीवी स्पिनर ईश सोढ़ी ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा. उस्मान ने 6 गेंदों में 1 चौके की मदद से सिर्फ 7 रन स्कोर किए. इसके बाद पाकिस्तान ने कोई विकेट नहीं खोया. मोहम्मद रिज़वान और इरफान खान ने चौथे विकेट के लिए 36* (30 गेंद) रनों की साझेदारी की और टीम को जीत की दहलीज़ पार करवाई. रिज़वान ने 34 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 45* रन स्कोर किए. इसके अलावा दूसरे एंड पर मौजूद रहे इरफान खान ने 18 गेंदों में 1 चौका और 1 छक्का लगाकर 18* रन बनाए.

Share
Related Articles