चन्दौली: पीडीडीयू नगर में जीटी रोड पर खाली आटो में मिले नवजात बच्चे का सहारा एक किन्नर बनी। किन्नर बच्चे को लेकर कोतवाली पहुंची। उसने पुलिस को पूरी बात बताई और बच्चे को गोद लेने की इच्छा जाहिर की। बोली बच्चे को पढ़ा-लिखाकर कलेक्टर बनाऊंगी। आधा दर्जन और लोगों ने भी बच्चे को गोद लेने की इच्छा जाहिर की। हालांकि पुलिस ने बच्चे को कस्टडी में लेकर बाल शिशु गृह भेज दिया।
17 July Ka Panchang : सोमवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
टैंपो चालक ने देखा तो उड़े होश
शनिवार की देर रात मुगलसराय स्टेशन के पास खड़ी एक खाली आटो में चालक को मिठाई के झोले में एक बच्चा मिला। चालक ने बताया कि वह सवारी उतारकर पास में ही चाय की दुकान पर चाय पीने गया था, जब वह अपने टेंपो पर वापस आया तो उसने देखा कि आटो की पिछली सीट पर मिठाई का झोला रखा हुआ है। वहीं बच्चे के रोने की आवाज आई। जब झोला खोला तो उसके होश उड़ गए, झोले में बच्चा रोता हुआ मिला। आटो में बच्चा मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। आसपास के लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए। इस दौरान स्टेशन पर ही घूमने वाली जय खान किन्नर भी वहां पहुंची और उसने इस बच्चे को गोद में ले लिया और उसी आटो से बच्चे के साथ थाने पहुंची।
जिसने भी यह कृत्य किया वह अच्छे लोग नहीः किन्नर
किन्नर का कहना है कि जिसने भी यह कृत्य किया वह अच्छे लोग नहीं है। अपने कलेजे से लगाये हुए इस बच्चे को वह पालना चाहती है। मुगलसराय कोतवाली के रात्रि अधिकारी अवधेश सिंह ने बताया कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। उसे बाल शिशु गृह भेज दिया गया है। बच्चे को सीडब्लूसी के सामने पेश किया जाएगा। आगे की कार्रवाई सीडब्लूसी ही करेगा।