Home Breaking News बिजनौर में नवविवाहिता को चाय में जहर देकर मार डाला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बिजनौर में नवविवाहिता को चाय में जहर देकर मार डाला

Share
Share

बिजनौर। प्रेम विवाह के एक माह बाद विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके वालों ने पति, ननद और सास पर चाय में जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

यह है मामला

शहर के मोहल्ला मिर्दगान निवासी फरजाना का नहटौर के मोहल्ला शेखान निवासी अजहर से 14 मई को प्रेम विवाह हुआ था। निकाह के बाद वह पति के घर रह रही थी। सोमवार को देर शाम उसकी हालत बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। फरजाना की बहन ने पति, ननद और सास पर चाय में जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। पहले पीड़ित पक्ष शहर कोतवाली पहुंचा, लेकिन मामला नहटौर का होने के चलते वहां की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की बहन की ओर से नहटौर थाने में तहरीर दी गई है।

एक साल पूर्व शुरू हुआ था प्रेम प्रसंग 

नहटौर निवासी अजहर बिजनौर के एक गैराज में नौकरी करता था। वह यहां पर किराए के मकान में रहता था। यहां उसका और फरजाना का बीते एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें भी खाईं। फरजाना और अजहर ने अपने-अपने घरों में शादी करने की बात कहीं।

पहले तो परिवार वालों ने नाराजगी जताई, लेकिन दोनों के प्रेम प्रसंग को देखकर निकाह करने को राजी हो गए। 14 मई को दोनों का निकाह कर दिया गया था।

कार व बाइक की भिड़ंत में दो किसान घायल

See also  शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, युवती ने सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट

बिजनौर। बाइक व कार की भिड़ंत में दो किसान घायल हो गए। गांव मोरना निवासी 35 वर्षीय ललित कुमार पुत्र बलराम व 32 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र महेश रविवार शाम बाइक से अपने खेतों पर गए थे। वहां से रात करीब साढ़े दस बजे काम करके घर वापस लौट रहे थे। दोनों एक ही बाइक पर सवार थे, जैसे ही वह नूरपुर-धामपुर मार्ग पर स्थित गांव मोरना बस स्टैंड के पास पहुंचे तो धामपुर की ओर से आ रही एक कार से इनकी भिड़ंत हो गई। इससे बाइक सवार दोनों किसान घायल हो गए। घटना के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...