Home Breaking News आगरा में ससुराल से मायके आई नवविवाहिता प्रेमी के साथ फरार, 2 हफ्ते पहले हुई थी शादी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

आगरा में ससुराल से मायके आई नवविवाहिता प्रेमी के साथ फरार, 2 हफ्ते पहले हुई थी शादी

Share
Share

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नवविवाहिता शादी के कुछ दिन बाद ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। बताया जा रहा है कि युवती के परिजन उसे ससुराल से विदा कराकर मायके ले आए थे। तभी वह बाजार जाने का बहाना लगाकर घर से निकल गई और फिर घर नहीं लौटी। बेटी को काफी तलाशने के बाद जब वह नहीं मिली तो उसके परिजनों ने एक युवक के खिलाफ बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।

जाने क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, जिले के सैंया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी 12 मई को हुई थी। शादी के बाद परिजनों ने खुशी-खुशी बेटी को ससुराल विदा कर दिया। इसके बाद 24 मई को युवती के परिजन बेटी को ससुराल से मायके ले आए। इसी कड़ी में बीती 29 मई को युवती अपने परिजनों को घर से बाजार जाने का कहकर निकली और फिर घर नहीं लौटी। वहीं, जब शाम हो गई तो युवती के परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने बेटी को आस-पास ढूंढा लेकिन बेटी कही नहीं मिली। जिसके बाद युवती के परिजनों ने अपने रिश्तेदारों में भी खोजबीन की। लेकिन, बेटी का पता नहीं लगा। इसके बाद युवती के परिजनों थाने में जाकर मध्यप्रदेश एक युवक के खिलाफ बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि युवक का नाम सोहरू है और वह मध्यप्रदेश के मुरैना का रहने वाला है।

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 आईएएस अधिकारियों का किया गया तबादला….. लोकेश एम. बने कानपुर के नए कमिश्नर

क्या कहती है पुलिस?

See also  लगातार गोलीबारी की एक महीने के अंदर चौथी वारदात,अब तलक 5 लोग घायल,पुलिस अभी तक एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर पाई |

इस मामले में जानकारी देते हुए एसीपी सैंया पीयूष कांत राय ने बताया है कि युवती के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बरामदगी के लिए पुलिस टीम का गठित कर दी गई है और जल्द ही युवती को तलाश लिया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...