नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बुलंदशहर पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में कार्यक्रम के मुख्यातिथि राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम से पहले परेड ग्राउंड को तरह-तरह की रंगोली बनाकर और फुलवारी लगाकर सजाया गया। चारों ओर गणतंत्र दिवस की धूम मचाने के लिए तिरंगा का रूप दिया गया है। जबकि अतिथियों के बैठने के लिए अलग से बेहतर व्यवस्थाएं की गई।
जबकि यहां भी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इसके साथ ही यहाँ परेड की गई और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। वहीं बुलंदशहर में जिलाधिकारी और एसएसपी के ध्वजारोहण करने के बाद अन्य विभागों में ध्वजारोहण किया गया।