Home Breaking News महाराष्ट्र समेत 6 राज्यों के 13 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, ISIS से जुड़ा है मामला
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

महाराष्ट्र समेत 6 राज्यों के 13 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, ISIS से जुड़ा है मामला

Share
Share

नई दिल्ली। NIA Raids in 6 States हाल ही में कई आतंकियों के पकड़े जाने के बाद इसके माड्यूल का पता लगाने के लिए आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 6 राज्यों में छापेमारी की है। मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सहित छह राज्यों में छापेमारी जारी है। एजेंसी ने आइएसआइएस (ISIS) की गतिविधियों से संबंधित मामले में संदिग्धों के 13 परिसरों की तलाशी ली है। तलाशी में कई आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री जब्त की गई है।

कई लोग हिरासत में लिए गए

पिछले तीन घंटे से चल रही छापेमारी में एनआइए की टीम पूरे परिसरों की तलाशी ले रही है और हर चीज की जांच की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। इलाके में भारी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।

कोल्हापुर और नांदेड़ में भी मिला इंपुट

जानकारी के अनुसार छापों में शामिल राज्यों में महाराष्ट्र भी शामिल है। यहां के दो जिलों कोल्हापुर और नांदेड़ में आइएसआइएस ने इंपुट मिलने के बाद छापे मारे हैं। बता दें कि महीने भर में एजेंसी की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

यूपी के देवबंद से एक को पकड़ा

सहारनपुर के देवबंद में भी यूपी एटीएस और एनआइए ने छापेमारी की है। रविवार सुबह एनआइए की टीम देवबंद पहुंची और एक संदिग्ध युवक फारूख को हिरासत में लिया। आइएसआइएस से उसके जुड़े होने की सूचना पर यह छापामारी की गई है।

इन राज्यों में पड़े NIA के छापे

बता दें कि एनआइए ने मध्य प्रदेश के भोपाल और रायसेन, गुजरात में भरूच, सूरत, नवसारी और अहमदाबाद जिले, बिहार में अररिया जिला, कर्नाटक में भटकल और तुमकुर शहर जिले, महाराष्ट्र में कोल्हापुर और नांदेड़ जिले और उत्तर प्रदेश में देवबंद जिले में यह छापे मारे हैं। गौरतलब है कि एनआइए द्वारा 25 जून को आईपीसी की धारा 153 ए और 153 बी और यूए (पी) अधिनियम की धारा 18, 18 बी, 38, 39 और 40 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

See also  हिजबुल मुजाहिदीन के 4 आतंकियों को कोर्ट ने सुनाई सजा, भारत के खिलाफ साजिश रचने का आरोप

पीएफआइ के ठिकानों पर भी छापेमारी

इसके अलावा, जांच एजेंसी फुलवारी शरीफ मामले में उग्रवादी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े होने के संबंध में गुरुवार सुबह से नालंदा जिले सहित बिहार में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों ने बताया कि एनआईए द्वारा मामला दर्ज करने और मामले की गहन जांच शुरू करने के करीब एक हफ्ते बाद ये छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि जिन जगहों पर ये छापेमारी की जा रही है, ये सभी जगह सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से जुड़े लोगों के हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...