केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) ने पाकिस्तान से भारत में हो रही ड्रग्स स्मगलिंग को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में जांच एजेंसी ने तस्कर राजी हैदर जैदी की संपत्तियां जब्त कर ली. तस्कर राजी हैदर की ये प्रॉपर्टी मुजफ्फरनगर और दिल्ली के जामिया नगर में जब्त की गई है. इसमें से मुजफ्फरनगर वाली प्रोपर्टी राजी के नाम पर थी जबकि जामिया नगर वाली प्रोपर्टी उसकी पत्नी के नाम पर थी.
बताया गया है कि जैदी ने तस्करी के पैसे से इन संपत्तियों को खरीदा था. पिछले साल 24 और 26 अप्रैल को मुलैठी की आड़ में पकिस्तान से करीब 102 किलोग्राम हेरोइन का कन्साइनमेंट अटारी बॉर्डर अमृतसर पंजाब से पकड़ा गया था. करोड़ों में इसकी कीमत थी. ये कंसाइनमेंट राजी हैदर का बताया गया था. इसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
आज का पंचांग, 19 JULY 2023: आज कितनी देर रहेगा राहुकाल? यहां पढ़ें आज का पूरा पंचांग
राजी हैदर ने शाहिद को भेजे ढाई करोड़
दरअसल राजी हैदर जैदी अफगानिस्तान के रहने वाले एक बड़े ड्रग डीलर शाहिद अहमद के लिए काम करता है. उसके कहने पर इससे पहले भी उसने मुलैठी के कंसाइनमेंट में छीपाकर करीब 103 किलोग्राम हेरोइन की हिंदुस्तान में तस्करी की थी. इसके बाद राजी हैदर ने करीब ढाई करोड़ रुपये शाहिद को भेजे थे.
640 कैन केमिकल की तस्करी
इसके अलावा पिछले साल फरवरी में राजी हैदर ने ईरान के रास्ते करीब 640 कैन केमिकल की तस्करी की थी, जिसका इस्तेमाल वो यूपी के मुजफ्फरनगर में बने अपने हेरोइन को रिफाइन करने के प्लांट में इस्तेमाल करता था. वहां एनसीबी (NCB) ने रेड कर इस प्लांट का खुलासा किया था.