Home Breaking News महिला सैन्यकर्मी से शादी का झांसा देकर नाइजीरियन गिरोह ने कर ली 60 लाख ठगे
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

महिला सैन्यकर्मी से शादी का झांसा देकर नाइजीरियन गिरोह ने कर ली 60 लाख ठगे

Share
Share

नोएडा। मेरठ निवासी असम राइफल्स में तैनात महिला कांस्टेबल को मेट्रीमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाकर शादी के लिए पति ढूंढना महंग पड़ा है। नाइजीरियन गिरोह के बदमाशों ने महिला कांस्टेबल को झांसे में लेकर 60 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। महिला कांस्टेबल ने सेक्टर-36 स्थित साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। मेरठ निवासी महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 2016 से असम राइफल्स में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है

पति भी सेना में कार्यरत थे, लेकिन पिछले वर्ष हृदयघात से उनकी मौत हो गई। स्वजन और रिश्तेदारों के कहने पर मेट्रीमोनियल साइट शादी डाट काम पर प्रोफाइल बनाई थी। पिछले वर्ष सितंबर में प्रोफाइल देखकर संजय सिंह नाम के एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया था। आरोपित ने खुद को इंडो कैनेडियन बताया। साथ ही कहा कि वह दिल्ली स्थित टेलीकाम कंपनी में काम करता है। आरोपित ने कहा कि उसका परिवार कनाडा में रहता है। उसकी एक बहन है, जो तलाकशुदा है जिसका एक बेटा भी है। आरोपित के झांसे में आने के बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। 4 अक्टूबर 2021 आरोपित ने मैसेज करके बताया कि भतीजा एक हादसे का शिकार हो गया है। इलाज के लिए दो लाख रुपये की जरूरत है।

झांसे में आकर पीड़ित ने रुपये भेज दिए। आरोपित इलाज के बहाने बार-बार पैसा लेता रहा। कुछ दिन बाद आरोपित ने कहा कि भतीजे की मौत हो गई है। उसे कनाडा जाना है। इसके लिए टिकट और वीजा चाहिए। कनाडा जाकर वह सारे पैसे वापस कर देगा। कुछ दिन बात आरोपित ने कोरियर के माध्यम से पैसे भेजने की बात कही। इसके कुछ ही दिन बाद महिला कांस्टेबल के पास एक महिला ने फोन किया।

See also  Unnao Case: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा- टूटी हुई गर्दन, सिर पर चोट, पीड़िता के साथ हुई हैवानियत आई सामने

उसने खुद को बैंक का कस्टम अधिकारी बताकर कोरियर डिलीवरी से पहले कस्टम ड्यूटी, जीएसटी, ट्रांसपोर्ट ड्यूटी, एक्सरसाइज ड्यूटी के नाम पर लाखों रुपये वसूल लिए। आरोपितों ने 20 से अधिक खातों में 60 लाख ट्रांसफर कराए हैं। यह पैसे पति की मौत के बाद उन्हें मिले थे। इसके साथ ही उनकी अपनी कुछ सेविंग थी और रिश्तेदारों, बैंक से कुल 12 लाख रुपये का लोन लिया था। साइबर क्राइम थाना प्रभारी रीता यादव का कहना है कि आशंका है कि नाइजीरियन गिरोह के बदमाश ने महिला से ठगी की है। पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...