Home Breaking News उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू पूरी तरह खत्म; अब पहले की तरह आ-जा सकेंगे; जानें-नई गाइडलाइन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू पूरी तरह खत्म; अब पहले की तरह आ-जा सकेंगे; जानें-नई गाइडलाइन

Share
Share

लखनऊ: देश में लगातार कोरोना के मामले कम होते जा रहे हैं. इसे देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से तमाम तरह की पाबंदियों में ढील दी जा रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी रात के कर्फ्यू को खत्म करने का फैसला लिया है.

सावधान रहना चाहिए
दरअसल, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के बहुत कम मामले सामने आ रहे थे. ऐसे में योगी सरकार ने लोगों को राहत देते हुए रात का कर्फ्यू खत्म करने का ऐलान किया है. बता दें कि इससे पहले यूपी में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू था। हालांकि सरकार ने इस दौरान एहतियात बरतने के आदेश भी जारी किए हैं।

तीसरी लहर के कमजोर होने पर लिया फैसला
आपको बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से घट रहे थे. मरने वालों की संख्या में भी गिरावट आई थी, कोरोना संक्रमण दर में भी काफी कमी आई थी। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. कोरोना की तीसरी लहर कमजोर होने के साथ ही राज्य सरकार ने कई पाबंदियों को हटाना शुरू किया. इसी कड़ी में आज राज्य सरकार ने रात्रि कर्फ्यू को भी खत्म करने का फैसला लिया है.

इन गतिविधियों पर लगी रोक भी हटाई गई
राज्य सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने के साथ ही सामाजिक, खेलकूद, मनोरंजन, विवाह समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि पर से प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया है. अब लोग इसमें पूरी क्षमता से भाग ले सकेंगे. हालांकि, इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना जरूरी होगा। वहीं स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क, राजनीतिक रैली, धरना पर पहले की तरह रोक जारी रहेगी. इसके अलावा एक मार्च से प्रदेश के सभी आंगनबाडी केंद्र खोले जाएंगे। इसके लिए अलग से एसओपी जारी की जाएगी।

See also  पौड़ी से भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत होंगे अगले मुख्यमंत्री
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...