Home Breaking News निषाद पार्टी ने दूसरी सूची की घोषित, सपा को झटका, पूर्व सांसद नागेंद्र अपना दल (एस) में शामिल
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

निषाद पार्टी ने दूसरी सूची की घोषित, सपा को झटका, पूर्व सांसद नागेंद्र अपना दल (एस) में शामिल

Share
Share

सुल्तानपुर। विधानसभा चुनाव की लड़ाई में भाजपा के साथ गठबंधन में उतरी निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। इनमें सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए विधायक सुभाष पासी और 2017 में बीजेपी से चुनाव लड़ने वाले पीयूष रंजन निषाद भी निषाद पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने सुभाष पासी को सैदपुर, पीयूष रंजन को करछना, सरवन निषाद को चौरी चौरा, प्रशांत सिंह राहुल को हंडिया, अनिल कुमार त्रिपाठी को मेहदावल और राज प्रसाद उपाध्याय को सुल्तानपुर सदर से “राजबाबू” नामित किया। ने बनाया है। इससे पहले उन्होंने कालपी, कटेहरी, तमकुहीराज और अतरौलिया के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इस तरह निषाद पार्टी से कुल दस उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं।

बता दें कि 2017 में सुल्तानपुर सदर सीट से बीजेपी के सीताराम वर्मा चुने गए थे. इस बार उनके टिकट को लेकर अटकलों का बाजार काफी देर तक गर्म रहा। आखिरकार पार्टी से टिकट मिलने की उम्मीद पूरी नहीं हुई. निषाद पार्टी ने अखंडनगर के गांव रतनपुर निवासी राज प्रसाद उपाध्याय को प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने 2012 का चुनाव बसपा के टिकट पर लड़ा था। 51,032 वोट पाने के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2017 के चुनावों में भी, बसपा ने फिर से चुनाव मैदान में उतारा। इस चुनाव में बीजेपी के सीताराम वर्मा हार गए थे. दूसरे नंबर पर रहे उपाध्याय को कुल 50,177 वोट मिले। सदर सीट से पूर्व विधायक अरुण वर्मा, कांग्रेस से अभिषेक सिंह राणा, बसपा के पूर्व मंत्री ओपी सिंह मैदान में हैं.

See also  सीएम योगी ने 2.44 लाख लाभार्थियों को दिया बढ़ी पेंशन का तोहफा, खिल गए लोगों के चेहरे
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...