Home Breaking News नीता अंबानी ने लॉन्च किया ‘Her Circle EveryBODY’ प्रोजेक्ट, समाज में भेदभाव रहित विकास की सोच के लिए होगा काम
Breaking Newsलाइफस्टाइल

नीता अंबानी ने लॉन्च किया ‘Her Circle EveryBODY’ प्रोजेक्ट, समाज में भेदभाव रहित विकास की सोच के लिए होगा काम

Share
Share

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष नीता अंबानी (Nita Ambani) ने हर सर्किल एवरीबॉडी (Her Circle EveryBODY) प्रोजेक्ट की शुरुआत की। यह एक सामाजिक कार्यक्रम है, जो महिलाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ता है। Her Circle की स्थापना अरबपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने 2021 में महिलाओं के लिए सुरक्षित, समावेशी और विकासोन्मुख डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार करने के लिए की थी।

रिलायंस फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि ‘अपनी दूसरी वर्षगांठ पर ये प्लेटफॉर्म 310 मिलियन की रीच के साथ महिलाओं के लिए भारत का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म बन गया है।’

क्या है Her Circle

Her Circle डेस्कटॉप और मोबाइल के जरिए आसानी से एक्सेस की जाने वाली एक वेबसाइट है। इसे महिलाओं से संबंधित कंटेंट प्रदान करने के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में डिजायन किया गया है। महिलाएं इस मंच पर लाइव वीडियो देखने के साथ कई तरह के कंटेंट से जुड़ सकती हैं।

मशहूर एक्टर सतीश कौशिक का हार्ट अटैक से निधन, अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

रिलायंस फाउंडेशन ने बताया है कि वे जीवन, कल्याण, वित्त, व्यक्तित्व विकास, सामुदायिक सेवा, सौंदर्य, फैशन, मनोरंजन, रचनात्मक अभिव्यक्ति और सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भागीदारी को कवर करने वाले सोल्यूशन बेस्ड रणनीतियों वाले लेख यहां पढ़ सकती हैं।

क्या हैं इसकी खूबियां

यह प्लेटफॉर्म महिलाओं को स्वास्थ्य, कल्याण, शिक्षा, उद्यमिता, वित्त, परोपकार और नेतृत्व के मुद्दे पर रिलायंस के विशेषज्ञों से रूबरू कराता है। महिलाएं यहां पैनल से सवाल पूछ सकती हैं। इसके अपस्किलिंग और जॉब सेक्शन की बदौलत वे नए पेशेवर क्षेत्रों में खुद के लिए संभावनाएं टटोल सकती हैं।

See also  रिलायंस फाउंडेशन ने पीड़ितों की ओर बढ़ाया मदद का हाथ, नौकरी-मुफ्त राशन समेत 10 राहतों का किया ऐलान

‘हर सर्कल एवरीबॉडी प्रोजेक्ट’ लॉन्च के मौके पर नीता अंबानी ने कहा कि उनका सर्कल एकजुटता के बारे में है। यह सभी के लिए सम्मान पर आधारित है। यही इसका मूल है। हम सभी ने देखा है कि सोशल मीडिया पर किस तरह की ट्रोलिंग होती है। मुझे उम्मीद है कि हमारी पहल इसका समाधान कर सकती है और कम से कम लोगों को उनकी गरिमा और स्वतंत्रता दे सकती है।’

महिलाओं का पर्सनल स्पेस

मंच का सोशल नेटवर्किंग का हिस्सा केवल महिलाओं के लिए है। महिला मंच होने के कारण यह महिलाओं को सामाजिक जुड़ाव और साझा हितों के साथ नए दोस्त बनाने या बिना किसी हिचकिचाहट के साथियों से सवाल पूछने के लिए एक सुरक्षित माहौल देगा। हर सर्किल में महिलाओं के लिए एक गोपनीय चैट रूम बनाया गया है। यहां मेडिकल और फाइनेंस से जुड़े सवालों के लिए एक पर्सनल स्पेस भी है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...