Home Breaking News Champions Trophy 2025: न सीटें और न बाथरूम, पीसीबी चीफ ने खुद ही खोल दी पाकिस्तान के स्टेडियम की पोल
Breaking Newsखेल

Champions Trophy 2025: न सीटें और न बाथरूम, पीसीबी चीफ ने खुद ही खोल दी पाकिस्तान के स्टेडियम की पोल

Share
Champions Trophy 2025
Share

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेज़बानी पाकिस्तान के पास है, जो अगले साल (2025) फरवरी से होनी है. 1996 वनडे वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान पहली बार कोई आईसीसी टूर्नामेंट होस्ट करने जा रहा है, जिसके लिए जमकर तैयारियां हो रही हैं. चैंपियंस ट्रॉफी को मद्दे नज़र रखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपने स्टेडियम को अपग्रेड करने में लगा हुआ है. इसी बीच पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने अपने स्टेडियमों की पोल खोलकर रख दी. मोहसिन नकवी ने बताया कि स्टेडियम में बाथरूम जैसी ज़रूरी सुविधाएं भी मौजूद नहीं थीं.

बता दें कराची स्टेडियम में चल रहे नवीनीकरण के काम के चलते बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट को रावलपिंडी में शिफ्ट कर दिया गया था. टेस्ट को शिफ्ट करने के बाद तमाम तरह के सवाल उठ रहे थे.

बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने बीते सोमवार (19 अगस्त) मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हमारे स्टेडियम और दुनिया के बाकी देशों के स्टेडियम में बहुत फर्क है. इसके अलावा उन्होंने इस बात को भी उजागर किया कि कराची का स्टेडियम किसी भी लिहाज से इंटरनेशनल स्टेडियम नहीं था.

पीसीबी अध्यक्ष ने कहा, “हमारे और दुनिया के बाकी स्टेडियम में ज़मीन-आसमान का फर्क है. कराची का स्टेडियम किसी भी लिहाज से अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम नहीं था. हमारा कोई भी स्टेडियम इंटरनेशनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकता था. ना सीटें थीं, ना बाथरूम थे. व्यू ऐसा कि लग रहा है 500 मीटर की दूरी से देख रहे हैं. दुनिया बहुत एडवांस हो गई है. हमें अगर 1980 के मॉडल में बने रहना है तो कोई बात नहीं.”

See also  चुनाव तारीखों की घोषणा का दबाव डालने के लिए पाकिस्तान के मंत्रियों ने राष्ट्रपति पर निशाना साधा

मोहसिन नकवी ने आगे स्टेडियम के अपग्रेड होने को लेकर कहा, “देखिए, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिलहाल पांच महीने का वक़्त बाकी हैं. अभी दोनों साइट के एनक्लोजर और मेन बिल्डिंग पर फोकस है. कराची में मेन बिल्डिंग हो सकता है तीन फ्लोर तक जाए. चौथा फ्लोर होगा या नहीं, कोशिश करेंगे. सभी स्टेडियम अपग्रेड होंगे. इस्लामाबाद, एबटाबाद में नया स्टेडियम बनेगा. “

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

न्यू नोएडा पर बड़ा अपडेट, 80 गांवों में भूमि अधिग्रहण के लिए अथॉरिटी ने उठाया बड़ा कदम

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ‘न्‍यू नोएडा’ नाम से एक नया शहर विकसित करने की...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में शाही पनीर पर रेस्टोरेंट मालिक की पिटाई, बाइक सवारों की गुंडई वायरल

नोएडा। सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 51 के होशियारपुर गांव में...