Home Breaking News नोएडा प्राधिकरण ने फिर ध्वस्त किया अवैध निर्माण: दो वर्क सर्किल की 1550 वर्गमीटर जमीन को कराया कब्जा मुक्त, कीमत 3.20 करोड़ रुपए
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा प्राधिकरण ने फिर ध्वस्त किया अवैध निर्माण: दो वर्क सर्किल की 1550 वर्गमीटर जमीन को कराया कब्जा मुक्त, कीमत 3.20 करोड़ रुपए

Share
Share

नोएडा में पिछले कई दिनों से अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नोएडा प्राधिकरण ने अतिक्रमण के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत बुधवार (1 मई) को पुणे दो स्थानों पर आक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-8 के तहत नोएडा के सेक्टर-93 श्रमिक कुंज खंड 2 में कुछ फ्लैट धारकों ने अवैध निर्माण कर लिया था।

50 वर्ग मीटर का अतिक्रमण किया ध्वस्त

इस दौरान नोएडा प्राधिकरण की टीम ने भारी पुलिस बल और जेसीबी के जरिए 50 वर्ग मीटर पर किया गया अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। नोएडा की इस जमीन की बाजारी कीमत 20 लाख रुपए आंकी जा रहा है। इसके बाद नोएडा प्राधिकरण की टीम ने वर्क सर्किल-10 के तहत नोएडा सेक्टर-147 शिव मंदिर के पीछे कार्रवाई की। यहां पर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने 1500 वर्ग मीटर क्षेत्र में कुछ भूमाफियाओं द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। यहां पर भूमाफियाओं ने बांस-बल्ली लगाकर प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा कर लिया था। यह जमीन नोएडा सेक्टर-147 के लिए नियोजित है। इस जमीन की बाजार की कीमत 3 करोड रुपए बताई जाती है। इस बारे में जानकारी देते हुए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

See also  दक्षिण कोरिया में हेलीकॉप्टर हो गया दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की मौत
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...