नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा के बिल्डरों पर बड़ा एक्शन लिया है । बिल्डरों द्वारा अवैध रूप से भूमिगत जल का दोहन कर उसे बर्बाद किया जा रहा था। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम के सख्त निर्देशों के बाद नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डरों पर मोटा जुर्माना लगाया है।
नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग के महाप्रबंधक आरपी सिंह ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 153 154 व 156 में आवंटित भूखंडों पर भू स्वामी द्वारा ग्रुप हाउसिंग परियोजना के निर्माण के लिए पंपिंग के द्वारा अवैध तरीके से दी डीवाटरिंग की जा रही थी। डीवाटरिंग किए जाने के कारण क्षेत्र का जलापूर्ति स्तर कम हो रहा था। इस बात की शिकायत प्राधिकार के ट्वीवटर हैंडल पर की गई थी। जांच के बाद प्रभारी निरीक्षक थाना नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा को सेक्टर 153 154 व156 में भूखंड के आंवटियों को नोएडा प्राधिकरण द्वारा आवंटित किए गए भूखंडों में अवैध रूप से डीृ-वाटरिंग करते हुए पाया गया।
इसके बाद नोएडा प्राधिकरण ने Uniexcel Developers Private Limited,MONETARY ATTIRE PVT LTD,Jam Vision Tech Private Limited, King peceiInformation Private Limited, Vexiec Condominum PVT LTD, Motherson Sumi Infotech & Design Limited के विरुद्ध FIR दर्ज कराकर जुर्माना लगाया है। इसके अलावा जल विभाग के अधिशासी अभियंता भूगर्भ जल विभाग को मिली शिकायतों के बाद अवैध जल दोहन रोकने के लिए M/s Ace Group प्लॉट नंबर 107 सेक्टर 153 तथा MASSAGE UNISEXUAL 5 D Precast INFRASTRUCTURE PVT LTD प्लॉट नंबर 2/7 सेक्टर 154 को पत्र लिखा गया था। इसके बाद प्राधिकरण ने बिल्डरों पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से जल दोहन करने के लिए 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।