Home Breaking News रंगदारी नहीं देने पर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी ने की युवक की पिटाई
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

रंगदारी नहीं देने पर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी ने की युवक की पिटाई

Share
Share

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-122 मार्केट में रेहड़ी पर गन्ने का रस बेचने वाले को रंगदारी न देना भारी पड़ गया। खुद को नोएडा प्राधिकरण का कर्मी बताने वाले आरोपित ने 10-12 लोगों के साथ मिलकर रेहड़ी संचालक पर पेचकस और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

घटना 12 अप्रैल की है, लेकिन पुलिस ने उसी दिन लिखित शिकायत मिलने के बाद भी अब 20 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया है। जिला बुलंदशहर के कस्बा जहांगीराबाद की क्षमा रानी ने दर्ज कराई एफआइआर में बताया कि उनका भाई नितिन शर्मा पर्थला खंजरपुर में पुश्ता रोड पर रहता है। सेक्टर-122 स्थित मार्केट स्थित शिव मंदिर के सामने ठेला पर गन्ने का रस बेचने का काम करता है।

क्या है मामला?

आरोप है कि 12 अप्रैल की रात करीब 9.30 बजे ठेला पर राकेश यादव, पितम और कुंदन पहुंचे। तीनों ने शिकायतकर्ता के भाई से रंगदारी के उद्देश्य से रुपयों की मांग की। रुपये न देने पर राकेश यादव ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

साथ ही कहने लगा कि वह नोएडा प्राधिकरण का कर्मचारी है और उसने आइडी कार्ड भी दिखाया। रुपये न मिलने पर 8-10 लोगों को बुला लाया। आरोपित ने जान से मारने की नियत से नितिन शर्मा के ऊपर लोहे के पेचकस व लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

इस घटना में नितिन का सिर फट गया और पूरे शरीर पर गंभीर चोट आई हैं। वहां मौजूद यशपाल व अन्य लोगों ने नितिन को किसी तरह बचाया। पीड़िता के मुताबिक उसी समय वह घायलावस्था में भाई को लेकर कोतवाली सेक्टर-113 पहुंची और लिखित शिकायत पुलिस को दी।

See also  Mumbai के माटुंगा स्टेशन पर पुडुचेरी एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतरे

जहां से पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। डीसीपी विद्या सागर मिश्र का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...